हिसार, 05.01.25-- श्री अग्रवाल सेवा समिति का 29 वां वार्षिक उत्सव हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। समरोह में मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति व हिसार विधायिका श्रीमति सावित्री जिंदल थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी नारायण दास बंसल,शकुन्तला राजलीवाला, अंजनी कुमार खरिया वाला, डा पुनीत गोयल, योगेश मित्तल, कृष्ण ऐरन, अमित सिंगल, विवेक गोयल, अनिल गुप्ता, विपिन गोयल, विनोद जैन, रामबाबू अग्रवाल, बलराज मित्तल थे। इस समारोह में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में परिवार सहित भाग लिया। समारोह में पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्र-छात्राओं ने भगवान श्री राधा कृष्ण जी पर व देशभक्ति के गीत सुनाकर दर्शकों का मनमोह लिया।
समरोह में विधायिका श्रीमति सावित्री जिंदल ने कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति जरूरतमंद परिवारों के लिए काम कर रही। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाएं थोड़ी है। जरूरतमंद की सेवा करने से मन को शान्ति मिलती है। हम सब को आगे आकर जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए।
समरोह में संस्था के संरक्षक व अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री अग्रवाल सेवा समिति जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवाने का पूरा खर्चा उठाने के साथ-साथ पूरा समान व साड़ी, सूट व हर प्रकार का जरूरत का समान साथ में देगी और जरूरतमंद परिवार के बच्चों की स्कूल में शिक्षा दिलवाने का काम करेगी। समिति द्वारा अनेकों सालों के फ्री घरेलू समान व जरूरत का समान हर महीने जरूरतमंद परिवार को देने का सहरानीय कार्य कर रही है। बजरंग गर्ग ने समाज के प्रतिनिधियों से श्री अग्रवाल सेवा समिति के सदस्य बनने की अपील की।
श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस समारोह में श्रीमति सावित्री जिंदल व बजरंग गर्ग ने पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान शिवकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश बंसल, महासचिव राजीव बंसल, कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सिंगल, सतेंद्र गोयल, जगदीश जिंदल, राम निवास कोहलीवाला, ऋषिराज गर्ग, प्यारे लाल लोहिया, पवन गर्ग असरावां, सुरेंद्र लाहोरिया,अनिल जैन टीनू, सत्य प्रकाश अग्रवाल, सतेंद्र गोयल, मोहित गुप्ता, राजेंद्र बंसल, संजय डालमिया,प्रदीप सर्राफ, दिनेश गुप्ता, सिता राम सिंगल आदि समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।