एनआरएलएम के तहत डीआरडीए में ऋण दिवस आयोजित
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों को प्रदान किए 85 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र
ऊना, 6 जनवरी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के तहत सोमवार को डीआरडीए हॉल ऊना में ऋण दिवस आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल ने की। इस ऋण दिवस में एनआरएलएम के तहत पंजीकृत जिला के 50 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित स्वयं सहायता समूहों को लगभग 85 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके अलावा उपायुक्त ने एनआरएनएम के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले बैंकों, खंड विकास अधिकारियों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि सरकार स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रही है ताकि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए ऊना जिला को 19 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य दिया है जिनमें अभी तक 10 करोड़ रूपये तक के ऋणों की स्वीकृति स्वयं सहायता समूहों को प्रदान की जा चुकी है। स्वयं सहायता समूहों को ऋणों की स्वीकृति सुनिश्चित बनाने में ऊना जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। उपायुक्त ने सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों को फील्ड में जाकर अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण उपल्बध करवाने के निर्देश दिए ताकि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय रहते प्राप्त किया जा सके।
बता दें, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप 10 से 25 दिसम्बर तक स्वयं सहायता समूहों के लिए बैंक लोन उपलब्ध करवाने के लिए ऋण अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत जिला के 337 आवेदन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्राप्त हुए जिन्हें लगभग 5 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की जाएगी।
इस मौके पर बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ हरोली वीरेंद्र कुमार, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र जेतली, बीडीओ बंगाणा सुशील कुमार, एलडीएम ऊना लहरी मल, पीएनबी प्रबंधक हरोली अभिनव श्रीवास्तव, डीपीएम ज्योति शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
=====================================
इंडियन ऑयल टर्मिनल पेखूबेला में सुरक्षा समन्वय पर बैठक आयोजित
ऊना, 6 जनवरी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ऊना टर्मिनल में सोमवार को एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में एक सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य ऊना टर्मिनल की सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन तथा सुरक्षा उपायों को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाना था।
बैठक में एसडीएम ने सुरक्षा उपायों को लागू करने में जिला प्रशासन और टर्मिनल के बीच मजबूत समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऊना टर्मिनल को ड्रोन गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके साइनेज और जागरूकता अभियान के माध्यम से स्थानीय लोगों को अवगत करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल टर्मिनल का स्थानीय प्रशासन और टर्मिनल प्रबंधन द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा तथा सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए अगले तीन महीने में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा समिति के गठन के लिए उपायुक्त से स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
इसके अलावा बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि ऊना टर्मिनल को नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया जाएगा।
इस दौरान टर्मिनल उप महाप्रबंधक एसके सिंह ने वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था जैसे एक्सेस कंट्रोल, सीसीटीवी कवरेज और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल पर जानकारी दी। इसके साथ ही आईबी इंचार्ज ने अनधिकृत ड्रोन गतिविधियों सहित संभावित खतरों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एसएचओ मैहतपुर मस्त राम नायक, आइबी इंचार्ज ऊना जसविंदर सिंह, सीनियर मैनेजर आइओसी दिनेश राणा तथा टर्मिनल प्रबंधन के सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
=========================
मिराकल वेंचर्स में अप्रेंटिस मशीन ऑपरेटर और हेल्पर के भरे जाएंगे 80 पद
ऊना, 6 जनवरी। मिराकल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अप्रेंटिस मशीन ऑपरेटर और हेल्पर के 80 पद अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे उप रोजगार कार्यालय अम्ब में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई और डिप्लोमा रखी गई है। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष और वेतन 12 से 14 हज़ार रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड नम्बर, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व मूल प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98052-56994 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
========================================
मतदाता सूची की संशोधित प्रति प्रकाशित
ऊना, 6 जनवरी - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने जानकारी देेते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र ऊना के लिए निर्वाचक नामावली के प्रारूप में किए गए संशोधनों की सूची अर्हक तिथि 1 जनवरी, 2025 के संदर्भ और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1960 के अुनसार तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त नामावली की एक संशोधनों की प्रति प्रकाशित कर दी गई है, जोकि एसडीएम ऑफिस ऊना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार मैहतपुर बसदेहड़ा के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त उक्त नामावली का संबंधित भाग बूथ लेवल अधिकारी के पास भी निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगा।