जिला चंबा में एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रायोजित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम आरंभ,
बचत भवन में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ,
अगले तीन वर्षों में चंबा जिला के 15 गांवों को आदर्श गांव के रूप में किया जाएगा विकसित
चंबा 6 जनवरी 2025, एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रायोजित समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बचत भवन चंबा में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर परियोजना के प्रायोजक एचडीएफसी बैंक के प्रतिनिधियों के अलावा परियोजना को क्रियान्वित करने जा रही आश्रय फाउंडेशन के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि यह प्रोजेक्ट जिला चंबा के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा आश्रय फाउंडेशन के माध्यम से एक बहुत महत्वपूर्ण पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य जिला चंबा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के 15 गांवों में विकास के विभिन्न कार्यों के द्वारा इन गांवों को विकसित कर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि तीन बर्षो के पश्चात अवश्य ही इन सभी गांवों के लोगों की आर्थिकी में सुधार होगा। उपायुक्त ने एचडीएफसी बैंक की सीएसआर संस्था एचडीएफसी परिवर्तन व आश्रय फाउंडेशन का आह्वान किया कि वे इस प्रोजैक्ट के तहत जिला में उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं तथा सुपर स्पेशियलिटी मैडीकल कैम्प के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा डिजिटल/ आईटी लिटरेसी के क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कुछ किया जाना अभी बाकी है उन्होंने संस्था प्रतिनिधियों से अपील कि वे डिजिटल/ आईटी लिटरेसी/ सोशल मीडिया के बारे में भी लोगों को जागरूक करें।
इस से पूर्व आश्रय फाउंडेशन की ओर से डॉ नवीन शर्मा ने उपायुक्त चंबा तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत कर उन्हें विधिवत सम्मानित किया। डॉ नवीन ने आश्चर्य संस्था द्वारा जिला चंबा में किए जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस 3 वर्षीय परियोजना के दौरान संबंधित गांवों में कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास तथा स्वरोजगार से संबंधित अनेक गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड सुमित आनंद ने जिला चंबा सहित हिमाचल प्रदेश में एचडीएफसी बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों बारे भी विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इन गांवों में अगले 3 बर्ष तक चलेगा समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम :-
जिला चंबा के गांव कियानी, रूपनी, राजपुरा, राजनगर, पुखरी, भूमन, सुराल, हरीपुर, नामू, उदयपुर खास,सरू, भारू, सुरेन, रिंडा तथा गैला में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अगले 3 बर्ष तक कार्य करेगा। इस दौरान विकास के लिए निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करते हुए इन गांवों को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर पद्मश्री ललिता वकील, एडीएम अमित मेहरा, एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक उद्यान प्रमोद शाह, उप निदेशक कृषि भूपेंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी (हैल्थ) डॉ हरित पुरी, एचडीएफसी बैंक की ओर से क्लस्टर हेड सुमित आनंद व क्षेत्रीय प्रमुख अर्पना कुमारी, आश्रय फाउंडेशन की ओर से नवीन, सुरभि व जेनिशा सहित परियोजना से संबंधित विभिन्न गांवों की गांव विकास समितियों के पदाधिकारी व सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
=================================
चंबा जिला के पांचो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध- मुकेश रेपसवाल
6 से 12 जनवरी तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी फोटोयुक्त मतदाता सूचियां ,
चंबा 6 जनवरी 2025,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चम्बा के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 1-चुराह (अ०जा०), 2-भरमौर (अ०ज०जा०), 3-चम्बा, 4-डलहौजी तथा 5- भटियात में प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण दिनांक 01.01.2025 को अहर्ता तिथि के आधार पर दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक करवाया गया था, व आज दिनांक 06.01.2025 को इस मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जा रहा है। मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के बाद अब जिला चम्बा के कुल मतदाताओं की संख्या 410438 हो गयी है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 207944 व महिला मतदाताओं की संख्या 202494 हो गई है यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल द्वारा दी गई है।
उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 06 से 12 जनवरी, 2025 तक निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए.डी.एम./एस.डी.एम.)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास यह फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त युवाओं विशेषतयः 18+ आयु वर्ग के व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें और यदि उनका नाम छूट गया हो तो उसके लिए वह फॉर्म 6 भरकर पासपोर्ट साईज फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ए.डी.एम./एस.डी.एम.) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में अथवा अपने केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा करवायें। उन्होंने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पूष्टि विभागीय वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in में हिमाचल प्रदेश की मतदाता सूचियां शीर्षक पर कर सकता है।
==========================================
उपायुक्त राज्य कर एवं आवकारी कार्यालय परिसर चंबा में कुल 6229 वर्ग फुट क्षेत्रफल में सफाई के कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसके लिए कोई भी पंजीकृत संस्था 28 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त राज्य कर एवं अधिकारी विभाग चंबा में स्थापित निविदा पेटी में अपनी निविदाएं जमा करवा सकते हैं।
चंबा 6 जनवरी 2025,उपायुक्त राज्य कर एवं आवकारी कार्यालय परिसर चंबा में कुल 6229 वर्ग फुट क्षेत्रफल में सफाई के कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसके लिए कोई भी पंजीकृत संस्था 28 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे तक कार्यालय उपायुक्त राज्य कर एवं अधिकारी विभाग चंबा में स्थापित निविदा पेटी में अपनी निविदाएं जमा करवा सकते हैं। निविदा से संबंधित दस्तावेज उक्त कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा निविदा संबंधी दस्तावेज विभाग के वेब पोर्टल www.hptax.gov.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के कार्यालय के दूरभाष संख्या 01899 222332 पर भी प्राप्त की जा सकती है यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आवकारी चंबा द्वारा दी गई है।
=======================================
जिला विकास अधिकारी कार्यालय चंबा में लोन दिवस समारोह का आयोजन,
लोन मेलों के दौरान 135 स्वयं सहायता समूहों को 3 करोड़ 34 लाख के ऋण स्वीकृत

चंबा 6 जनवरी 2025, जिला विकास अधिकारी कार्यालय चंबा में लोन दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। इस आयोजन में जिला चंबा के 55 स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों व वित्तीय साक्षरता से जुड़े व्यक्तियों तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस लोन दिवस समारोह के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 5 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक विभिन्न बैंकों द्वारा आयोजित लोन मेलों के दौरान कुल 135 स्वयं सहायता समूहों को 3.34 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं जिनमें से 2.1 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है। लोन मेलों के दौरान सर्वाधिक ऋण मामलों को स्वीकृत करने वाले शीर्ष 10 वित्तीय साक्षरता से जुड़े व्यक्तियों तथा सबसे अधिक ऋण राशि वितरित करने वाले शीर्ष 3 बैंकों को उपायुक्त चंबा द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। उन्होंने 20 महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृत लोन के 40 लाख के डमी चेक भी प्रदान किए।
लोन दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि जिला चंबा की सभी स्वयं सहायता समूह बैंकों से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकती हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूह से संबंधित तृण मामलों को संस्कृति के लिए प्राथमिकता दें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, ऑपरेटिव बैंक चंबा से हेम राज, ग्रामीण बैंक से ललन कुमार के अलावा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भीउपस्थित थे।