DHARAMSHALA, 26.01.25-हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंहपठानिया ने ध्वजारोहण किया तथा भव्य परेड की सलामी ली।इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना के तहतकुल्लू जिले में अब तक 2691 लाभार्थियों को 1करोड़ 78 लाख रुपए की राशि भत्तों के रूप में प्रदान कीगई । कुल्लू जिले में बेरोजगार भत्ता योजना के तहत 1809 लाभार्थियों को 1करोड़ 95 लाख की राशि वितरित की गई। नशा मुक्ति अभियानके अंतर्गत नशा उन्मूलन के लिए 1.5लाख रुपये, मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना केअंतर्गत युवा खिलाडियों के लिए 15 लाख व्यय किए गए।उन्होंने कहा कि जिले में हिमकेयरयोजना के तहत 36,051लाभार्थियों को 38 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि का लाभ, आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 27,208 लाभार्थियों को 29करोड़ 35 लाख रुपए की राशि का लाभ, कुल्लू जिले में एकीकृत बागवानी विकास मिशन केतहत इस वित्त वर्ष में 29 लाख रुपए की राशि का प्रावधान किया गया, जिस से 122 बागवान लाभान्वित हुये हैं Iउन्होंने कहा कि जिले में इस वित्तवर्ष के दौरान बागवानों को हेलनेट की खरीद पर उपदान के लिए 3 करोड़ 65 लाख रुपए काप्रावधान तथा टिलर व स्प्रेयर आदि की खरीद के लिए एक करोड 5 लाख रुपए की राशि,जिले के लिये 1134 कऱोड़ रुपये की विश्व बैंक पोषित हिमाचल प्रदेश उद्यान विकासयोजना स्वीकृत और कृषि के विकास के लिए ट्रान्सफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी स्कीम के तेहत 7.53लाख रूपये व्यय किए गए । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि उत्पादकता कीवृद्धि के लिए राष्ट्रीय सतत खेती मिशन के तहत 83.46 लाख रुपये, लोक निर्माण विभागकुल्लू वृत के लिए इस वर्ष 50.06 करोड़ रूपये बजट का प्रवधान, वर्ष 2023-24 मेंजिला में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 6 सड़कों व एक पुल की विस्तृतपरियोजना विवरण की स्वीकृति, जिसमे 63.37 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान औरकुल्लू में वर्ष 2024-25 में नाबार्ड के अंतर्गत 6.96 करोड़ रूपये के स्वीकृत कार्यप्रगति पर है। और वर्ष 2024-25 में 103.5 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभागआउटर सिराज वृत द्वारा इस वर्ष विभिन्न योजनाओं जैसे कि नाबार्ड, पीएमजेएसवाई केअंतर्गत 31 करोड़ 99 लाख रूपये से मोटर व जीप योग्य सडकों का निर्माण, जिले में इसवर्ष 63.84 लाख रुपये से 14 किलोमीटर नई 11 केवी, एचटी लाइन का विस्तार और 2 करोड़95 लाख व्यय कर 66 किलोमीटर नई एलटी लाइन का विस्तार किया गया । उन्होंने कहा कि जिले में पशुपालन विभाग के माध्यम से 15.56 लाखरुपये व्यय कर विभिन्न रोगों से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण, जल शक्ति विभागद्वारा जिला में State Disaster Management Authority के अन्तर्गत 158 करोड केबाढ़ नियंत्रण के कार्यों को मानसून शुरू होने से पहले समाप्त किया जाएगा। बंजारशहर में 1705.79 लाख रुपये की सीवरेज योजना पर कार्य शुरू, दो साल में पूरा करनेका लक्ष्य है। जिला में इस वर्ष पेयजल व सिंचाई क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये खर्चकिए जा रहे है । वर्तमान में जिला में 55,555 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशनयोजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें से 39,428 वृद्धावस्था पेंशनर, 10,763विधवा / एकल नारी / परित्यक्ता पैंशनर, 5288 दिव्यांग पैंशनर व 66 पैंशनर कुष्ठरोगी पुर्नवास भत्ता के लाभार्थी है और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के समस्त पात्रव्यक्तियों को बिना किसी आय सीमा के पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक सामाजिकसुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत 70 करोड़ 98 लाख रूपये की राशि जिला उद्योग केंद्रद्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 56 लाभार्थियों को 2.14 करोड़ रूपयेकी सब्सिडी स्वीकृत की गई। गत वर्ष बागीपुल, स्मेज में बादल फटने के कारण कुल्लूजिला के (जाओं, बागीपुल, निरमण्ड) के आपदा प्रभावितों के लिए प्रदेश सरकार नेविशेष राहत पैकेज दिया। 34 मकान पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त, प्रभावितोंको कुल 2 करोड़ 38 लाख की राशि, 18 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, प्रभावितों कोकुल 18 लाख की राशि, 1 दुकान, 13 किरायेदार प्रभावितों को कुल 7 लाख 50 हज़ार कीराशि जारी की की गई। और 32 मवेशी शैड के नुकसान प्रभावितों को कुल 16 लाख की राशि,93 मवेशी का नुकसान, प्रभावितों को कुल 5 लाख 58 हजार, कृषि व बागवानी भूमि 470बीघा नुकसान प्रभावितों को कुल 47 लाख की राशि जारी की की गई । उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्कालराहत के रूप में 7 लाख 62 हज़ार रुपये, 34 राशन किट, 38 तिरपाल, 20 बर्तन किट, 30बिस्तर, 25 स्वच्छता किट वितरित किए गए। खोज एवं बचाव अभियान में 1 जेसीबी, 1एलएनटी, 120 एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस के जवान तैनात किये। कुल्लू जिला केउपमण्डल बंजार के तांदी गांव मे आग से प्रभावितों के लिए विशेष राहत पैकेज घोषितकिया। 19 मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त, प्रभावितों को कुल 81 लाख 70 हज़ार की राहतराशि जारी की गई। 2 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, प्रभावितों को कुल 3 लाख कीराहत राशि, 06 गौशाला पूर्णतः क्षतिग्रस्त प्रभावितों को कुल 2 लाख की राहत राशिजारी की गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभीवर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिककार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई। जिला पुलिस की पुरुष एवं महिला टुकड़ियों केसाथ.साथ होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स तथा रेड क्रॉस जूनियर कीटुकड़ियों ने भी भव्य परेड व मार्च पास की शोभा बढाई। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वाराविभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करसम्मानित किया गया। समारोह में विधायक कुल्लू, सुंदर सिंहठाकुर, विधायक मनाली भुवनेश्वर गोड, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, पूर्व मंत्रीख़िमीराम शर्मा, उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश,पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित विभिन्न अधिकारी एवं पंचायती राजसंस्थाओं के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।