*ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज आज पुष्पा अंदाज़ में दिखे, "झुकेगा नहीं" वाला पुष्पा साइन ऑफ़ किया*

*"यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता तथा मेरी क्या हैसियत है और जो कुछ भी मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है" - अनिल विज*
*"आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता" - विज*
*उनसे (वर्कर) बैठकर बात करेंगे, उसके बाद फिर सोचेंगे" - विज*
*"अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद" - विज*
*"केंद्रीय बजट बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट है" - विज*
*"राष्ट्रपति से इनके सारे परिवार (गांधी परिवार) को झुक कर माफी मांगनी चाहिए" - विज*
*"इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी" - विज*
*"झूठ बोलना भी एक अपराध है" - विज*
चंडीगढ़ 1 फरवरी - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज आज पुष्पा अंदाज़ में दिखे और "झुकेगा नहीं" वाला पुष्पा साइन ऑफ़ किया। आज पत्रकारों के द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "यह सच है कि मैं कुछ नहीं बोलता तथा मेरी क्या हैसियत है और जो कुछ भी मैं बोलता हूं वह मेरी आत्मा बोलती है और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता"।
इस दौरान गत दिवस दिए गए बयान के 100 दिन हो गए और कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा इसके बाद अंबाला के डीसी को बदल दिया गया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि "यह आते-जाते रहते हैं इससे कोई ताल्लुक नहीं है"।
*उनसे (वर्कर) बैठकर बात करेंगे, उसके बाद फिर सोचेंगे" - विज*
वर्करों द्वारा संघर्ष और आत्मसम्मान की लड़ाई जारी रहेगी की पोस्ट डालने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "अभी मेरी कोई बात नहीं हुई है कि वह (वर्कर) क्या महसूस कर रहे हैं और उनसे (वर्कर) बैठकर बात करेंगे, उसके बाद फिर सोचेंगे"।
*"अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद" - विज*
विज के गत दिवस बयान के संबंध में संबंध में दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट करके कहा है कि हरियाणा में अफसरशाही हावी है और मंत्रियों को मंत्री नहीं माना जाता, के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "अगर हुड्डा साहब ने ऐसा कहा है तो उनका धन्यवाद"।
*"केंद्रीय बजट बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट है" - विज*
आज प्रस्तुत किए जा रहे केंद्रीय बजट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि "केंद्रीय बजट बहुत ही बेहतरीन और सर्वांगीण विकास का बजट है और हर वर्ग के लाभ का बजट प्रस्तुत होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री बहुत ही है और जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से वह वित्त मंत्री हैं तथा देश की अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है। विज ने कहा कि इस बार जीएसटी और इनकम टैक्स के संग्रहण में बहुत बढोतरी हुई है। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक वृद्धि तथा एमएसएमई में काफी धनराशि लगाई जा सकती है और मुझे उम्मीद है कि इसमें निवेश किया जाएगा ताकि रोजगार मिले और देश तरक्की करें"।
*"राष्ट्रपति से इनके सारे परिवार (गांधी परिवार) को झुक कर माफी मांगनी चाहिए" - विज*
प्रियंका गांधी ने बजट भाषण के दौरान राष्ट्रपति को बेचारी बोल दिया, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "यह तो (प्रियंका गांधी व गांधी परिवार) सारे देश को बेचारा मानते हैं, यह अपने आप को राजा और हमें गुलाम मानते हैं। अंग्रेज इस देश को 1947 में छोड़कर चले गए लेकिन इनके (गांधी परिवार) अंदर से अंग्रेज आज तक नहीं गए, यह (गांधी परिवार) आज भी अपने आप को मलिक मानते हैं। राष्ट्रपति से इनके सारे परिवार (गांधी परिवार) को झुक कर माफी मांगनी चाहिए"।
*"इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी" - विज*
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही केजरीवाल के आठ विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "केजरीवाल जी की पतंग तो कट चुकी है और कौन लूटता है वह अलग बात है। विज ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि केजरीवाल जी का काम तमाम हो चुका है और इस बार भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी"।
*"झूठ बोलना भी एक अपराध है" - विज*
यमुना में जहर मिलाने को लेकर चल रही राजनीति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "झूठ बोलना भी एक अपराध है, झूठे आरोप लगाना भी एक अपराध है, झूठे आरोप लगाकर पैनिक फैलाना भी अपराध है, इन आरोपों में केजरीवाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए"।
=======================================
”टांगरी बांध को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, हम क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हैं कि टांगरी नदी के पानी से सभी का बचाव करेंगे” : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज

जगाधरी रोड से रेलवे लाइन (करधान की ओर) तक नदी किनारे बांध होगा ताकि टांगरी नदी का एक बूंद पानी शहर में न आए : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कुछ लोग चाहते हैं हम कामयाब न हो और अडंगे अड़ाकर लोगों को डुबाना चाहते हैं, मगर हम ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने देंगे : मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का शिलान्यास किया


अम्बाला/चंडीगढ़, 01 फरवरी-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “टांगरी नदी बांध को रामपुर-सरसेहड़ी की तरफ पक्का करने की शुरूआत की गई है, हम क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हैं कि टांगरी के पानी से सभी का बचाव किया जाएगा।“

श्री विज आज रामपुर-सरसेहड़ी से जगाधरी रोड तक 2.67 करोड़ रुपए की लागत से टांगरी नदी बांध (तटबंध) को ऊंचा व पक्का करने के कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले नदी के पानी के कारण रामपुर-सरसेहड़ी व अन्य क्षेत्रों की ओर काफी नुक्सान हुआ था। इसके बाद उन्होंने कच्चा बांध बनवाकर दिया था, मगर अब इसी कच्चे बांध को डेढ़ फुट और ऊठाते हुए स्टोन पीचिंग व मिट्‌टी डालकर इसे पक्का किया जा रहा है। जगाधरी रोड से चंदपुरा तक पक्का बांध बनाया जाएगा। मगर चंदपुरा के पास कुछ लोग बांध बनाने के लिए अपनी जमीन देने के लिए मना कर रह हैं, मगर उन लोगों को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस इलाके में बांध की ओर से पानी न आए ऐसे पूरे प्रबंध किए जा रहे हैं।

कुछ लोग चाहते हैं हम कामयाब न हो और अडंगे अड़ाकर लोगों को डुबाना चाहते हैं, मगर हम ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने देंगे : मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि इलाकों को पानी से बचाना हमारी प्राथमिकता है। कुछ लोग चाहते हैं कि हम अपने मकसद में कामयाब न हो सके और वह अड्गे अड़ाते हैं। वो लोगों को डुबाना चाहते हैं, मगर ऐसे लोगों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

जगाधरी रोड से रेलवे लाइन तक बांध होगा ताकि टांगरी का एक बूंद पानी शहर में न आए : मंत्री अनिल विज

मंत्री अनिल विज ने कहा कि भविष्य में टांगरी नदी तल को और गहरा करने की योजना बनाई है ताकि पानी करधान, नग्गल, प्रभु प्रेम पुरम व अन्य कालोनियों में न जा सके। जैसे-जैसे मंजूरी मिल रही है योजनाओं पर काम किया जा रहा है। जगाधरी रोड से लेकर रेलवे लाइन तक भी बांध होगा ताकि टांगरी नदी का एक बूंद पानी शहर की तरफ न आए। टांगरी नदी को गहरा भी कराया जाएगा। माइनिंग बंध होने से नदी में काफी रेत है। माइनिंग विभाग से इजाजत मिलते ही नदी को 15-20 गहरा कराया जाएगा।

टांगरी नदी पर बब्याल की ओर सड़क बनाकर पानी से सुरक्षा की, अब सड़क भी चौड़ी होगी : अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि टांगरी नदी बरसाती नदी है जोकि शहर के बीच से बहती है, जब बरसात आती है तो यह नदी ताबाही लाती है। टांगरी नदी के बब्याल वाले छोर पर उन्होंने बांध को मंजूर करवाकर उसपर रामगढ़ माजरा से महेशनगर पंप हाउस तक सड़क बना दी। अब इस सड़क को चौड़ा भी किया जा रहा है। अब इसी सड़क को अम्बाला-सहारनपुर रेलवे लाइन के नीचे से निकालकर आगे जीटी रोड पर जोड़ा जा रहा है। यह रोड बाढ़ में भी चलती रहेगी ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद करने के निर्देश दिए

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अनिल विज ने अम्बाला कैंट के एसडीएम को रामगढ़ माजरा से टांगरी नदी में आ रहे नाले को बंद कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा इस नाले से कभी भी टांगरी नदी का पानी शहर में प्रवेश कर सकता है। पानी निकालने के लिए उन्होंने क्षेत्र में और व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वहीं, उन्होंने बताया कि महेशनगर ड्रेन के शेष क्षेत्र को पक्का करने का टेंडर हो चुका है और इसके लिए 24 करोड़ रुपए नगर परिषद से सिंचाई विभाग को जमा करा दिए गए हैं।

यह लोग मौजूद रहे

इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज का भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने रामपुर-सरसेहड़ी में जोरदार स्वागत किया। मंत्री विज ने बंधे को पक्के करने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अम्बाला छावनी के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, सिंचाई विभाग के एसई मनीष भारद्वाज, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, फकीरचंद सैनी, विजेंद्र चौहान, मोहित कौशिक, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, राजीव डिम्पल, नरेन्द्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, रामबाबू यादव, संजीव वालिया, सुदर्शन सिंह सहगल, आरती सहगल, बलवंत सिंह, रोहताश सैनी, जितेन्द्र विर्क, कुलदीप सैनी, दीपक भसीन, मदन लाल शर्मा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।