सुजानपुर 01 फरवरी। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने शनिवार को ग्राम पंचायत दाड़ला में 34 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के दस्तावेज बांटकर ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा।
डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर में रबी सीजन में कुल 24,716 किसानों ने गेहूं की फसल बीमा करवाया है। ‘मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ’ अभियान के दौरान इन सभी किसानों को उनके घर के पास ही फसल बीमा के दस्तावेज प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए क्षेमा जनरल बीमा कंपनी जिला के विभिन्न विकास खंडों में शिविर आयोजित करेगी। इन शिविरों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को विकास खंड भोरंज की 7 पंचायतों और 8 फरवरी को विकास खंड हमीरपुर की 7 पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर विभाग के विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. सुधीर सिंह ने भी किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
स्थानीय पंचायत प्रधान रेखा देवी ने शिविर के आयोजन के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में सहायक कृषि विकास अधिकारी दीप कुमार शर्मा, कृषि प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार, तकनीकी सहायक संदेश कुमारी, सांख्यिकी सहायक आरती, क्षेमा जनरल बीमा कंपनी के अधिकारी नवीन कुमार, कर्म चंद, विकास और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।