चण्डीगढ़ 25.02.25-: श्री राधा माधव सेवा ट्रस्ट, सैक्टर-51 द्वारा श्री शिव ज्ञान गंगा का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पठानकोट से धर्मेंद्र काला एन्ड पार्टी जंगम जोगियों द्वारा शिव विवाह की संगीतमय कथा सुनाई। इस अवसर पर जंगम-जोगियों द्वारा कलयुग की कथा के साथ शिव विवाह के भजन पार्वती दे बुए अगे शिवा ने बिगुल बजाया, भोले की बारात चली गज-बज के सुनाए। कथा उपरांत आरती कर प्रसाद और भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर पीजीआई के एसीएस विभाग के प्रमुख डॉक्टर यशपाल शर्मा और डॉक्टर बसंत और हिन्दू पर्व सभा प्रधान बीपी अरोड़ा, शिव पार्वती सेवा दल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष पीके शर्मा, सेवा ट्रस्ट के प्रधान भूपिंदर कुमार आदि भी उपस्थित रहे।