जीरकपुर, 25.02.25 : जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए पंडित बलवान भारद्वाज द्वारा हवन किया गया और पूजा-आरती की गई व उपस्थित लोगों ने हवन में आहुति देकर अपना योगदान दिया। इस मौके पर तथास्तु चैरिटेबल स्कूल, ढकोली की डायरेक्टर डॉक्टर सरबजीत कौर, प्रिंसिपल दर्शन देवी, पंडित बलवान भारद्वाज के अलावा तथास्तु कोर कमेटी के मेंबर दविंदर कौर संधू, हंसराज शर्मा, डॉक्टर राजेश भारद्वाज और जितेंद्र सिंह इत्यादि के अतिरिक्त स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा तथा स्कूल का स्टॉफ व स्कूल के बच्चे शामिल थे। इस मौके पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए डॉक्टर सरबजीत ने कहा कि गुरु जी को ब्रह्मलीन हुए दो वर्ष हो गये है लेकिन ऐसे लगता है कि जैसे कल ही की बात है। भले ही वे शारीरिक तौर पर हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आध्यात्मिक तौर पर हमारे अंदर अभी तक मौजूद हैं तथा अनमोल वचन हमेशा याद रहेंगे।