चण्डीगढ़, 26.02.25 : हरियाणा में भाजपा ने निकाय चुनावों में 20 साल से काबिज लोगों को मालिकाना हक़ देने व पानी सीवरेज कनेक्शन भी फ्री करने के वायदे किए हैं। चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता कृष्ण लाल, जो अंबाला शहर से कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी सुश्री अमीषा चावला के समन्वयक भी नियुक्त हुए हैं, ने भाजपा के इन वायदों को चुनावी जुमला करार देते हुए कहा है कि चण्डीगढ़ के निगम चुनावों में भी भाजपा ने इसी प्रकार के वायदे किए थे परन्तु चण्डीगढ़ में लगभग 45 वर्षों से काबिज लोगों को अब तक मालिकाना हक़ नहीं दिला पाई।
उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद मनीष तिवारी ने पिछले दिनों जब लोकसभा में इस बाबत सवाल उठाया तो पता चला कि केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। भाजपा के इस जवाब से चण्डीगढ़ की जनता के सामने उसके झूठे वायदों की पोल खुल गई। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में सीवरेज कनेक्शन भी फ्री करने का किया जा रहा है जबकि चण्डीगढ़ में नगर निगम द्वारा 10 प्रतिशत सीवरेज टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। कृष्ण लाल ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि जनता अब भाजपा की दोगली नीतियों को समझ चुकी है व अब उसके बहकावे में नहीं आने वाली।