नगर निगम बनने की वजह से नहीं, शहरी निकायों में सम्पत्ति कर का प्रावधान पहले से मौजूद: महेंद्र पाल गुर्जर
ऊना, 27 फरवरी। नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ऊना का गठन होने के उपरांत गृहकर को लेकर कुछ भ्रांतियां देखने को मिल रही हैं जोकि पूर्णतः तथ्यहीन है। शहरी निकायों में गृहकर का प्रावधान सरकार के नियमों में पहले से मौजूद है, न कि नगर निगम बनने पर सम्पत्ति/गृहकर कर लगाया गया है। एडीसी ने बताया कि तत्कालीन नगर परिषद की 27 अप्रैल, 2023 को सभी वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में आर्यभट जियो इन्फोर्मेटिक्स एण्ड स्पेस एपलिकेशन सेंटर (एजिसाक) एजेंसी द्वारा सर्वें करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके अलावा सम्पति कर की दरों का प्रारूप 3 फरवरी 2023 को हिमाचल प्रदेश सरकार के राजपत्र में भी प्रकाशित हुआ है।
ऊना शहरी क्षेत्र में संपत्ति कर के लिए सर्वेक्षण हेतु 30 जुलाई, 2022 आर्यभट जियो इन्फोर्मेटिक्स एण्ड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एजिसाक) एजेंसी को सर्वेक्षण के लिए नियुक्त किया गया और एजेंसी ने फरवरी, 2024 को सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया। उन्होंने बताया कि यह सम्पति कर केवल पूर्व में नगर परिषद ऊना में शामिल क्षेत्रों पर ही लागू है।
शहरी स्थानीय निकायों में वार्षिक सम्पति कर को प्रति वर्ग मीटर क्षेत्र की दर से निर्धारित किया गया है और यह शहरी क्षेत्र में स्थित सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर लागू होता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक सम्पत्ति कर को बिल जारी होने के बाद 15 दिनों के भीतर भुगतान करने पर 10 प्रतिशत की छूट का भी प्रावधान है। यदि किसी व्यक्ति को गृहकर से संबंधित कोई आपत्ति है तो नगर निगम कार्यालय ऊना से सम्पर्क किया जा सकता है।

================================

टिक्कर खातरियां में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी, डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय भी बताए
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की स्थानीय शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से आयोजित किया वित्तीय साक्षरता शिविर

हमीरपुर 27 फरवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की टिक्कर खातरियां शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से गांव टिक्कर खातरियां में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।
इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक मोहिंद्र चौहान और अन्य अधिकारियों ने गांववासियों को विभिन्न बैकिंग प्रक्रियाओं, ऋण योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, बीमा योजनाओं, पेंशन योजना और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
मोहिंद्र चौहान ने बताया कि अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के इच्छुक लोग बैंक से ऋण ले सकते हैं तथा सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक के ऋण आसानी से ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत अब पांच लाख रुपये तक के ऋण पर सरकार अनुदान देती है।
कार्यक्रम के दौरान बैंक के अधिकारियों ने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी भी दी तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय बताए। उन्हांेने बताया कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के बचत खाता का बैलेंस का पता लगाने के लिए 95800-79717 नंबर पर मिस्ड कॉल की जा सकती है।
इस अवसर पर दिनेश कुमार, अश्वनी शर्मा, प्रमोद शर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

==================================

10 मार्च तक बंद रहेगी बणी-पलेढ़ा-सोहारी सड़क

हमीरपुर 27 फरवरी। उपमंडल बड़सर में बणी-पलेढ़ा-सोहारी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 10 मार्च तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि बणी-पलेढ़ा-सोहारी सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू ढंग से पूर्ण करवाने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 मार्च तक बंद की गई है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक सलौणी-बिझड़ी-दियोटसिद्ध सड़क या बदारन-जोल-गारली सड़क से आवाजाही कर सकते हैं। जिलाधीश ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।