उखली के शर्मा परिवार ने रैडक्रॉस को दी बेटी के शगुन की राशि
हमीरपुर 02 मार्च। जिला हमीरपुर के गांव उखली के शर्मा परिवार ने अपनी बेटी की शादी के दौरान रिश्तेदारों और अन्य लोगों से प्राप्त शगुन की पूरी राशि को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को दान कर दिया है।

उखली निवासी आदर्श शर्मा और सीमा शर्मा की पुत्री तथा ओपी शर्मा की पौत्री आयुषी की शादी 25 फरवरी को चंडीगढ़ के निकट जीरकपुर में विकुल सांगवान के साथ हुई थी और रविवार को गांव में प्रीति भोज यानि धाम का आयोजन किया गया।
शर्मा परिवार की ओर से विशेष निमंत्रण पर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने धाम में पहुंचकर नवदंपत्ति एवं शर्मा परिवार को बधाई दी। इस दौरान आयुषी को शगुन के रूप में 90,552 रुपये मिले। शर्मा परिवार ने इसमें लगभग साढे दस हजार रुपये अपनी ओर से डालकर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव को 1,01,000 रुपये की राशि सौंप दी।
इस अंशदान के लिए शर्मा परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि दुल्हन के दादा ओपी शर्मा, पिता आदर्श शर्मा, माता सीमा शर्मा और भाई अपूर्व शर्मा को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी का संरक्षक बनाया गया है। दूल्हे विकुल सांगवान को भी सोसाइटी की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है।
अमरजीत सिंह ने बताया कि रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त अंशदान की राशि से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। इसलिए, अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ना चाहिए तथा अपनी नेक कमाई से कुछ न कुछ अंशदान करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय परिसर में सोसाइटी के माध्यम से एक कैंटीन भी आरंभ की जा रही है। उपायुक्त ने शर्मा परिवार को मंगलवार 4 मार्च को इस कैंटीन में विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

=====================================

5 वर्षीय सिल्की ने भी रैडक्रॉस को दिया अंशदान

हमीरपुर 02 मार्च। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अंशदान के लिए एक 5 वर्षीय बच्ची भी आगे आई है। रविवार को उखली में एक सामाजिक समारोह में पहुंचे उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा और अन्य पदाधिकारियों से प्रेरित होकर 5 वर्षीय सिल्की ने अपनी मां ममता देवी से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में कुछ अंशदान देने की इच्छा व्यक्त की। ममता देवी ने भी तुरंत सिल्की की ओर से 100 रुपये का अंशदान रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव को सौंप दिया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इसके लिए नन्हीं सिल्की और उसकी मां ममता देवी का धन्यवाद किया।