मंडी, 2 मार्च । छोटी काशी अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर एस बाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ विधायक चंद्र शेखर, एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, जगदीश रेड्डी और महेंद्र ठाकुर भी चौथी सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी, स्मृतिचिन्ह और मांडव हिम इरा का हैंपर भेंट कर सम्मानित किया।