मंडी ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता
मंडी, 3 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता मंडी वॉलीबॉल एसोसिएशन की टीम ने जीती। उन्होंने शिमला की टीम को 2-0 से हराया। विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21,000 रुपये की राशि से नवाजा गया। एसपी सतर्कता मनमोहन सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल शिमला और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और दूसरा ऊना और मंडी वॉलीबॉल एसोसिएशन के बीच खेला गया।

===============================

मंडी शहर में एक-दो दिन में पेयजल आपूर्ति सामान्य हो जाएगी: सैणी

मंडी 3 मार्च। अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति मंडल मंडी राज कुमार सैणी ने आज यहां बताया कि आज ऊहल पेयजल योजना बहाल कर दी गई तथा एक-दो दिनों में मंडी शहर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को पाहनाला क्षेत्र में बादल फटने से उहल नदी में बाढ़ आने तथा पानी के साथ अत्यधिक गाद आ गई थी जो कि इस पेयजल योजना के इंटेक स्ट्रक्चर तथा डी-सिस्ंिटग टैंक में भारी मात्रा में भर गई थी। इंटेक स्ट्रक्चर में बैठी गाद को साफ करने के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया गया जो कि 2 मार्च देर रात तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि रात के करीब 10 बजे पानी को मुख्य ग्रेविटी पाईप लाइन में डाल दिया गया जो कि सुबह 3 बजे के करीब कांगणीधार स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच गया था, जिसके फलस्वरूप आज 3 मार्च सुबह से पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों मंे 2 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई थी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति की गई।
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जब उहल नदी से निर्मित पेयजल योजना दो दिन बाधित रही, उस दौरान मंडी शहर में पड्डल पंप हाउस से पानी की पंपिंग 24 घंटे की गई, जिससे पानी की राशनिंग करके शहर के अलग-अलग क्षेत्रों को पानी उपलब्ध करवाया गया तथा जिन क्षेत्रों में देवताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई थी, उन स्थानों पर लगभग एक दर्जन टैंकरों से भी पेयजल उपलब्ध करवाया गया।
उन्होंने बताया कि उहल नदी से बनी पेयजल योजना एक ऐसी योजना है जो सामान्य स्थिति में पूरा वर्ष 24 घंटे मंडी शहर को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने में सक्षम है, परन्तु दो-तीन सालों से मौसम में आए अचानक बदलाव से ऊपरी क्षेत्रों में अत्याधिक बारिश तथा बादल फटने की घटनाएं आम बात हो गई है, जिसके कारण से उहल नदी में अत्याधिक बाढ़ आने की स्थिति लगभग हर साल वर्षा ऋतु में बन जाती है।
उन्होंने मंडी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे ऐसे समय संयम बरते तथा विभाग का सहयोग करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने घरों में पेयजल भंडारण क्षमता बढ़ाने का भी आग्रह किया है।

====================================

--अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला के दंगल में बरसेंगे लाखों के इनाम
पुलिस अधीक्षक मण्डी साक्षी वर्मा ने किया शुभारंभ
मंडी, 3 मार्च। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल शुरू हो गया। पुलिस अधीक्षक मण्डी साक्षी वर्मा ने कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 5 मार्च तक चलने वाले कुश्ती में इस बार चार खिताबों के लिए कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। लड़कियों के और बड़ी कुश्तियों के मुक़ाबलों के फाइनल 4 मार्च को होंगे।
दंगल में इस बार हिमाचल कुमार का खिताब भी दिया जाएगा जिनकी उम्र इकीस वर्ष रखी गई है। मण्डी कुमार के लिए उम्र 17 वर्ष रखी गई है। शिवरात्रि भारत केसरी खिताब की खुली श्रेणी के लिए बड़ी कुश्तियाँ 4 मार्च को होंगी।
कुश्ती कमेटी के संयोजक पुलिस उप अधीक्षक धर्मपुर संजीव सूद और सह संयोजक डॉ संजय यादव परशुराम अवार्डी ने बताया कि दंगल में शिवरात्रि भारत केसरी (खुली श्रेणी) में विजेता को 55000, उप विजेता को 45000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 15,000 ईनाम दिया जाएगा।
हिमाचल कुमार (21वर्ष) के विजेता को 27000, उप विजेता को 23000, तृतीय स्था वाले 7,100 प्रदान किए जाएंगे। मण्डी कुमार (17 वर्ष) के विजेता को 17,000, उप विजेता को 13,000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6,100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।
महिला शिवरात्रि केसरी (खुली श्रेणी) के विजेता को 15000, उप विजेता को 11000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला पहलवान को 5,100 दिए जाएंगे।
स्थानीय पारंपरिक पहलवानों की सामान्य कुश्ती में अच्छे इनाम देकर करवाई जायेंगी। बड़े पहलवान भारत केसरी स्तर के बड़े पहलवान को आमंत्रित किए जा गए हैं। जिनमे मुख्य रूप से मोनू दिल्ली ,कमलजीत दुमछड़ी, भूपिन्दर अजनाला ,प्रीतपाल फगवाड़ा ,सोम्बीर रोहतक ,रोहित दिल्ली, बबलू दिल्ली, विकास रोहतक सहित हरियाणा ,दिल्ली और पंजाब के नामी पहलवानों को बुलाया जाएगा।
हिमाचल के भी पहलवानों में अजय लोहारा, देव मण्डी, पंकज मण्डी, मुकेश धवाल, दीपक बनी ,गोपाल पहलवान , अर्षद्वीप ऊना, सुमित चम्बा, शुभम् नालागढ़ और सोनू काँगड़ा, अभिषेक काँगड़ा आदि अनेक पहलवान शामिल हैं। महिला पहलवानों में हमीरपुर की राष्ट्रीय पदक विजेता कृतिका, बिलासपुर की अभिलक्शा और सोनिका और हरियाणा और हिमाचल की पहलवान बुलायी गई हैं।

====================================

एक टांग दौड़ प्रतियोगिता निशांत विजयी

मंडी, 3 मार्चं। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर चौथे दिन स्कूली बच्चों लोक नृत्य, एक टांग दौड़, नींबू दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 17 विद्यालय ने भाग लिया। लोक नृत्य प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी प्रथम स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बाल मंडी दूसरे स्थान पर रहा और एआरसी पब्लिक प्राइमरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। एक टांग दौड़ प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में मेहक गवर्नमेंट सेंटर प्राइमरी स्कूल मंडी प्रथम स्थान पर रही। अवनी ए आर सी पब्लिक स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर रही और अर्शिया सरस्वती विद्या मंदिर मंडी तीसरे स्थान पर रही
एक टांग दौड़ प्रतियोगिता के बॉयज वर्ग में निशांत सरस्वती विद्या मंदिर मंडी प्रथम स्थान पर रहा। बेशव डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर रहा और केन्या गवर्नमेंट सेंटर प्राइमरी स्कूल पडल तीसरे स्थान पर रहा। नींबू दौड़ प्रतियोगिका के छात्रा वर्ग में जिया सरस्वती विद्या मंदिर मंडी प्रथम स्थान पर रही। आरसी स्वामी विवेकानंद मंडी दूसरे स्थान पर रही और जानवी गोल्ड बेली पब्लिक स्कूल मंडी तीसरे स्थान पर रही। नींबू दौड़ के छात्र वर्ग में हर्ष डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी प्रथम स्थान पर रहा। राघव स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर रहा और राघव ठाकुर ओक बुड स्कूल दक्ष अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
चौथे दिन के मुख्य अतिथि डिप्टी डीईओ विजय गुप्ता प्रारंभिक शिक्षा मंडी तथा विशिष्ट अतिथि अशोक बलिया मौजूद रहे। जिला खेल प्रभारी प्रवीण ठाकुर ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
==================================

अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे राज्यपाल

मंडी, 03 मार्च। छोटी काशी अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस सात दिवसीय महोत्सव का विधिवत समापन राज देवता माधोराय जी अगुआई में निकलने वाली अंतिम जलेब के साथ 5 मार्च, 2025 को होगा।

प्रवास कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 4 मार्च को दोपहर बाद मंडी पहुंचेंगे और सायंकाल को मंडी के सेरी मंच पर आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे। अगले दिन 5 मार्च को दोपहर बाद राज्यपाल अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के पश्चात वे शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।

======================

मंडी महाशिवरात्रि की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए उद्योग मंत्री

मंडी , 3 मार्च। उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ उद्योग मंत्री की धर्मपत्नी कल्पना चौहान, शिवरात्रि महोत्सव की आम सभा के अध्यक्ष एवं विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर, पवन ठाकुर मौजूद रहे। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी, स्मृतिचिन्ह और मांडव हिम इरा का गिफ्ट हैंपर भेंट कर सम्मानित किया।

==========================

धरोग, डिडवीं टिक्कर, कैहडरू और अन्य गांवों में 4 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 03 मार्च। विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत विद्युत अनुभाग भिड़ा और टिक्कर में 4 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव हलाणा, कोहली, डोडरू, जोल कसीरी, धरोग, साई, कैहडरू, समराला, टिक्कर, उझाण, धरनासी, डिडवीं, चौकी कनकरी और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=========================

बजरोल, पलभू, भराइयां दी धार और अन्य गांवों में 7 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 03 मार्च। विद्युत उपमंडल कक्कड़ में 7 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव बजरोल, लंबर, ठोलू, पलभू, भठलंबर, रांगड़ेयां दी धार, भराइयां दी धार और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

======================================

स्टार कलाकार, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड की निविदाएं अब 6 को

हमीरपुर 03 मार्च। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2025 की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए स्टार कलाकारों, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड की निविदाएं जमा करवाने की अवधि दो दिन बढ़ाकर 6 मार्च सुबह साढे दस बजे तक कर दी गई है।
एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि अब ये तीनों अलग-अलग निविदाएं 6 मार्च को सुबह साढे दस बजे तक प्राप्त की जाएंगी और इसके तुरंत बाद एक-एक करके खोली जाएंगी। पहले इन निविदाओं को जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च निर्धारित की गई थी। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से इनकी अवधि 6 मार्च तक बढ़ा दी गई है। इन निविदाओं के नियम एवं अन्य शर्तें यथावत रहेंगी।

=====================================

सोलन-दिनांक 02.03.2025

ढेरोवाल टोल यूनिट के लिए निविदा प्रक्रिया सम्पन्न

राजस्व ज़िला बद्दी के टोल नाकाओं की वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलामी प्रक्रिया आज बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ औद्योगिक संघ के भवन झाड़माजरी बद्दी में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन एवं पीठासीन अधिकारी मनमोहन शर्मा ने की। यह जानकारी उपायुक्त आबकारी, राजस्व ज़िला बद्दी विनोद सिंह डोगरा ने दी।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल का आरक्षित मूल्य 27 करोड़ 21 लाख 90 हजार रुपए तथा ढेरोवाल टोल का आरक्षित मूल्य 19 करोड़ 08 लाख 12 हजार 500 रुपए निर्धारित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बद्दी टोल के लिए केवल एक ही आवेदन प्राप्त हुआ जोकि सही न पाए जाने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ढेरोवाल टोल यूनिट के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक सही न पाए जाने पर निरस्त कर दिया गया व दूसरा आवेदन मैसर्ज़ देश राज व वीना रानी द्वारा प्राप्त हुआ। ढेरोवाल टोल यूनिट के लिए कोई भी बोली प्राप्त न हुई व निविदा प्रक्रिया में मैसर्ज़ देश राज व वीना रानी द्वारा 19 करोड़ 70 लाख रुपए निविदा प्राप्त हुई जोकि आरक्षित मूल्य से अधिक पाई गई।
उन्होंने कहा कि ढेरोवाल यूनिट के लिए मैसर्ज़ देश राज व वीना रानी को सफल निविदाकार घोषित किया गया तथा बद्दी टोल यूनिट के लिए कोई सही आवेदन व बोली प्राप्त न होने के कारण अनावंटित किया गया।
विनोद सिंह डोगरा ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया में अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विवेक कुमार, भूप राम शर्मा तथा उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी, दक्षिण क्षेत्र, परवाणू पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

==================================

ऊना बना कबड्डी विजेता
मंडी, 3 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पड्डल मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में ऊना की टीम विजेता बनी। फाईनल मुकाबले ने ऊना ने बिलासपुर की 36-32 के कड़े मुकाबले में चार अंको से हराया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने विजेता व उपविजेता टीम को 25 और 21 हजार रुपये की राशि व ट्राफी प्रदान की।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला साईं बिलासपुर और ऊना की टीम के बीच खेला गया। जिसमें ऊना ने साईं बिलासपुर को 11 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में कृष्णा एकेडमी बिलासपुर ने कुल्लू की टीम को 11 अंकों से हराया।
कब्बड़ी प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों र्साइं बिलासपुर, आदर्श एकेडमी सुन्दरनगर, स्पोर्ट क्लब पधर, ऊना, कुल्लू, स्पोर्टस क्लब नेरचौक, कृष्णा एकेडमी बिलासपुर, हमीरपुर, हिप्र राज्य विद्युत परिषद तथा खेलो इंडिया सेंटर राजपूरा ने भाग लिया।