चंडीगढ-दिनांक : 06.03.2025-भारतीय स्‍टेट बैंक के स्‍थानीय प्रधान कार्यालय, चंडीगढ में अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैंक में सेवारत महिलाओं के लिए एक “मैत्रेयी कक्ष” बनाया है। इस कक्ष का उद्घाटन श्री कृष्‍ण शर्मा, मुख्‍य महाप्रबंधक, चंडीगढ मंडल द्वारा बैंक के महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी, अन्‍य वरिष्‍ठ कार्यपालकों और स्‍टाफ सदस्‍यों की उपस्थिति में किया गया।

“मैत्रेयी कक्ष” के उद्घाटन के अवसर पर श्री कृष्‍ण शर्मा ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारतीय स्‍टेट बैंक महिला कर्मचारियों की सुरक्षा एवं कल्‍याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है और इसी श्रेणी में यह “मैत्रेयी कक्ष” उन्‍हीं के लिए समर्पित है। बैंक में महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्‍याण के लिए बैंक ने गरिमा नीति, अवकाश सुविधा व अन्‍य कदम उठाए हैं। इससे आगे उन्‍होंने बताया कि बैंक में दिनांक 07 मार्च को “अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस” मनाया जाएगा और इस अवसर पर उनके लिए हैल्‍थ चेक-अप, स्‍वास्‍थय परामर्श व अन्‍य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।