चण्डीगढ़, 07.03.25 : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने सीबीएम के पदाधिकारियों की घोषणा कर वरिष्ठ सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां दी है जीके तहत संस्था के पूर्व अध्यक्ष चरणजीव सिंह (सेक्टर 21) को चेयरमैन नियुक्त किया है जबकि दिवाकर सन्हूजा (सेक्टर 11) को वाईस चेयरमैन एवं स्पोक्सपर्सन बनाया है। तीन महासचिव नियुक्त करते हुए नरेश महाजन (सेक्टर 23), बलविंदर सिंह (सेक्टर 46) व सुनील गुप्ता (सेक्टर 26) को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

सतपाल गुप्ता (सेक्टर 7) को मुख्य सरंक्षक एवं पुरुषोत्तम महाजन (सेक्टर 30), अनिल वोहरा (सेक्टर 44) व गुरशरण बत्रा (सेक्टर 20) को सरंक्षक बनाया गया है जबकि सुभाष नारंग (सेक्टर 22) को एक बार फिर से सीनियर वाईस प्रेजिडेंट के पद का कार्यभार सौंपा गया है। इनके अलावा भूपिंदर नारद (सेक्टर 15) को मुख्य सलाहकार तथा राधे लाल बजाज (सेक्टर 21) को खजांची बनाया गया है।

संजीव चड्ढा ने कहा कि जल्द ही और भी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा करते हुए अन्य मार्केटों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर दो महीने में एग्जेक्टिव बॉडी की तथा हर चार महीने में सीबीएम की आम सभा आयोजित की जाएगी ताकि शहर के कारोबारियों को दरपेश समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल कराया जा सके।