चण्डीगढ़, 07.03.25- : आगामी 9 मार्च दिन रविवार को टिहरी गढ़वाल विकास परिषद, चण्डीगढ़ द्वारा रंगारंग होली मिलन समारोह गढ़वाल भवन सेक्टर 29 ए में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन टिहरी गढ़वाल विकास परिषद महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया जाएगा। परिषद के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली के अवसर पर फूलों की होली के माध्यम से दिव्य एवं सात्विक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां एवं पुष्प वर्षा के साथ पारंपरिक गीत, नृत्य और उल्लास से होली मिलन समारोह संपन्न होगा तथा कृत्रिम रंगों एवं पानी के बगैर फूलों की होली खेली जाएगी। महिला प्रकोष्ठ की प्रधान लीला सजवान एवं सचिव शांति बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड की सुप्रीम संस्था गढ़वाल सभा, चंडीगढ़ के साथ-साथ गढ़ समाज की समस्त संस्थाएं व विशेष रूप से सम्मिलित होंगी।