चण्डीगढ़11.03.25- : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिला पतंजलि योग समिति, राज्य चण्डीगढ़-मोहाली ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षण लेकर आई योग शिक्षिकाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए। समिति की महामंत्री अंजना सोनी ने बताया कि राज्य संवाद प्रभारी अंजना चौहान द्वारा हवन करके संस्कृत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मोहाली की काउंसलर देवेंद्र कौर थीं।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा कमेटी प्रधान अनिता जोशी और रायपुर खुर्द से माँ भगवती गढ़वाल कीर्तन मंडली की प्रधान शोभा रावत, खाटूश्याम कीर्तन मंडली की प्रधान अनु और प्रकाशी गुसाई ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की। कार्यक्रम में महिला पतंजलि राज्य प्रभारी सुधा राणा, सह राज्य प्रभारी पूनम सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्रभा, जिला प्रभारी इंदुबाला, कमलेश, लक्ष्मी, अरुणा, अंजनी चौहान, चंद्रकला राणा, सुनीता कलेर, सह जिला प्रभारी उमा वर्मा, निर्मल कालरा, बाला, प्रीति क्वात्रा आदि मौजूद थीं।