भोरंज में 39 युवतियों की शादी पर प्रदेश सरकार ने दिया ‘शगुन’
एसडीएम ने की महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

भोरंज 24 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय समन्वय समिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में इस वित्त वर्ष के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की कार्य योजना के अनुसार आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। योजना के तहत बेटियों के प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, 11-18 वर्ष की किशोरियों के लिए एक्सपोजर भ्रमण, प्रत्येक पंचायत की 3-3 स्थानीय चैंपियन बेटियों की पहचान कर उनकी फोटो सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित करना, बेटियों को जन्म देने वाली माताओं और दतक अविभावकों को सम्मानित करना, लिंगानुपात, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच, किशोरों के लिए लैंगिक समानता व व्यवहार में परिर्वतन पर कार्यशाला, मैराथन और अन्य गतिविधियों का ब्यौरा बैठक में प्रस्तुत किया गया।
विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने कहा कि भोरंज ब्लॉक में 234 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 6 माह से 6 वर्ष तक के 2696 बच्चों, 764 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार कार्यक्रम के अंर्तगत लाभावित किया जा रहा है। इस वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 19 और मुख्यमंत्री शगुन योजना में 39 युवतियों को लाभांवित किया जा चुका है। विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 3 दंपतियों को लाभान्वित किया गया। बेटी है अनमोल योजना में 25 लड़कियों को लाभान्वित किया गया है। इंदिरा गाधी सुख शिक्षा योजना से लाभान्वित करने के लिए भोरंज के 257 और मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 38 पात्र बच्चों की पहचान की गई है।
एसडीएम ने दोनों समितियों के सदस्य अधिकारियों को सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी पात्र लोग इनका लाभ उठा सकें। बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि दत्त ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

==========================================

भोरंज में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 26 को

हमीरपुर 24 मार्च। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 26 मार्च को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17 हजार रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों से साक्षात्कार के लिए 26 मार्च को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय भोरंज में उपस्थित होने की अपील की है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

=================================

डीआरए ब्रांच में आम जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी स्टडी रिपोर्ट
हमीरपुर 24 मार्च। नादौन उपमंडल के गांव सेरी में प्रस्तावित टूरिस्ट कांप्लेक्स के निर्माण के संबंध में एक विस्तृत सोशल इंपैक्ट असैसमेंट स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
उपायुक्त हमीरपुर ने नादौन के एसडीएम और तहसीलदार को इस सोशल इंपैक्ट असैसमेंट स्टडी रिपोर्ट के संबंध में अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सांख्यान ने बताया कि नादौन उपमंडल के गांव सेरी में प्रस्तावित टूरिस्ट कांप्लेक्स के निर्माण के संबंध में तैयार होने वाली फाइनल सोशल इंपैक्ट असैसमेंट स्टडी रिपोर्ट आम जनता के अवलोकन के लिए उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर की डीआरए ब्रांच में उपलब्ध रहेगी।
====================================

राशन ढुलाई के लिए ऑनलाइन निविदाएं 8 अप्रैल तक

हमीरपुर 24 मार्च। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जिला हमीरपुर में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के विभिन्न थोक बिक्री केंद्रों एवं गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक राशन की ढुलाई और थोक गोदामों में मजदूरी के कार्य हेतु 8 अप्रैल सुबह 10 बजे तक अलग-अलग ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि ये सभी निविदाएं वेब पोर्टल एचपीटेंडर.जीओवी.इन hptender.gov.in पर अपलोड होनी चाहिए। सभी निविदाएं 8 अप्रैल को ही निर्धारित प्रक्रिया के तहत खोल दी जाएंगी।
निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।