चण्डीगढ़ :26.03.25- चड्ढा बिरादरी से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक चण्डीगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, जो चड्ढा बिरादरी, चण्डीगढ़ के कन्वीनर भी हैं, के नेतृत्व में हुई, जिसमें 28 मार्च को होने वाले वार्षिक मेले को कामयाब करने पर चर्चा की गई। संजीव चड्ढा ने बताया कि चड्ढा बिरादरी से संबंधित सभी परिवारों के ज्ञठेरों का वार्षिक मेला स्थान कुलदेवी श्री सतीमाता, दादी कोठी माहलपुर जैजों रोड, गढ़शंकर में जठेरों के इस पावन वार्षिक मेले को बहुत ही श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे हवन-यज्ञ प्रारंभ होगा, जिसके बाद चड्ढा बिरादरी से संबंधित सभी परिवार स्थान कुलदेवी सतीमाता और बाबा राघव का पूजन करेंगे व पूरा दिन मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं में लंगर वितरित किया जाएगा। संजीव चड्ढा ने बताया कि ट्राईसिटी में चड्ढा बिरादरी से संबंधित हजारों परिवार रहते हैं।