जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षकों और आजीवन सदस्यों की बैठक 2 को
सोसाइटी की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर होगी चर्चा: अमरजीत सिंह
हमीरपुर 28 मार्च। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों के विस्तार तथा अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा के लिए 2 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे हमीरपुर के बचत भवन में सोसाइटी के संरक्षकों और आजीवन सदस्यों तथा अन्य पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को होने वाली बैठक के दौरान संरक्षकों और आजीवन सदस्यों को सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों और आगामी कार्य योजना से अवगत करवाया जाएगा तथा इस संबंध में उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिए जाएंगे।
उपायुक्त ने सोसाइटी के सचिव और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र, महिला एवं बाल विकास और समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 2 अप्रैल को प्रस्तावित बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अमरजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी शीघ्र ही जिले में विकलांगता पहचान शिविर आयोजित करेगी। इसके अलावा उपमंडल स्तर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमीरपुर अस्पताल में रैडक्रॉस सोसाइटी की लैब को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस लैब में आधुनिक मशीन और उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए फंड जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने सभी संरक्षकों और आजीवन सदस्यों से बैठक में भाग लेने की अपील की है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में बड़ी संख्या में लोग रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ रहे हैं। 25 हजार रुपये के शुल्क के साथ सोसाइटी के संरक्षक बने लोगों की संख्या 16 हो चुकी है। इसी प्रकार, एक हजार रुपये के शुल्क के साथ सोसाइटी की आजीवन सदस्यता लेने वाले लोगों की संख्या करीब 700 हो चुकी है।
बीते दिनों निर्वाचन विभाग के तहसीलदार गुरभज सिंह राणा भी सोसाइटी के संरक्षक बने हैं। इनके अलावा जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार, जगरनाथ शर्मा, कमलदीप सिंह, अशोक कुमार, उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियांे अवनीत कुमार, अभिमन्यु ठाकुर, विनोद कुमार, ज्योति प्रकाश, तहसीलदार शशि जसरोटिया, अंजुला धीमान और निक्का राम धीमान ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की।

======================================

हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 30 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 28 मार्च। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 30 मार्च को एचटी-एलटी लाइनों की मरम्मत एवं पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते हमीर होटल, वार्ड नंबर 5,7,8,9 और 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिमुडा कॉलोनी, एचआरटीसी वर्कशॅाप, ठाकुर नर्सिंग होम, बाइपास, नाल्टी रोड, गौड़ा, खुडडी, दुलेहड़ा, गरथेड़ी, उसयाना, लोहारड़ा, भोटा चौक, फायर स्टेशन, पुलिस लाइन, अस्पताल के आस-पास, हथली, घनाल तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

==========================================

हमीरपुर मुख्य बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भी 30 को बिजली बंद
हमीरपुर 28 मार्च। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 30 मार्च को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते अप्पर बाजार, लोअर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, गांधी गेट, पुलिस स्टेशन, बराड़ बल्ह, वार्ड नंबर 2, 4, 6, 8 और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

====================================

स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-928 का फाइनल रिजल्ट घोषित

हमीरपुर 28 मार्च। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने स्टैनो टाइपिस्ट के 66 पदों के लिए पोस्ट कोड-928 के तहत ली गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
एचपीआरसीए के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि स्टैनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-928 के लिए चयनित कुल 51 उम्मीदवारों की सूची अंकों सहित आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि पात्र उम्मीदवार न मिलने के कारण भूतपूर्व सैनिकों के विभिन्न वर्गों और ओबीसी वर्ग के 15 पद खाली रह गए हैं। डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां अदालत के फैसले एवं जांच के परिणाम पर निर्भर करेगी।

===============================

ग्रेडिंग के लिए पहले दिन 52 लोक कलाकारों ने दिया ऑडिशन
लोक कलाकारों की ग्रेडिंग के लिए ऑडिशन ले रहा है भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग

हमीरपुर 28 मार्च। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला हमीरपुर में भी आरंभ की गई लोक कलाकारों की ग्रेडिंग की प्रक्रिया के पहले दिन लगभग 52 लोक कलाकार ऑडिशन एवं स्वर परीक्षा के लिए सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय एवं संस्कृति सदन पहुुंचे।
जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल ने बताया कि ग्रेडिंग एवं स्वर परीक्षा की प्रक्रिया शनिवार को भी जारी रहेगी। इसमें गायन, वादन और नृत्य आदि कलाओं में पारंगत लोक कलाकारों को श्रेणीबद्ध किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया और श्रेणीकरण का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली लोक कलाकारों का चयन करके उन्हें उचित मंच प्रदान करना तथा लोक कलाकारों के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
===================================
पोस्ट कोड-939 के चयनित उम्मीदवार 5 अप्रैल को चयन आयोग में दें ऑप्शन

हमीरपुर 28 मार्च। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने एचपीएसईबीएल में जेओए (आईटी) के पदों के लिए पोस्ट कोड-939 के तहत चयनित 148 उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में पहुंचकर अपनी-अपनी ऑप्शन दे दें, ताकि उनके नाम संबंधित संस्थान के लिए अनुमोदित किए जा सकें।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। इसके बावजूद अगर कोई उम्मीदवार ऑप्शन देने के लिए आयोग में उपस्थित नहीं होता है तो यह माना जाएगा कि वह जेओए (आईटी) पोस्ट कोड-939 के पद पर ज्वाइन करने का इच्छुक नहीं है।