CHANDIGARH, 30.03.25मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ ने कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या सुश्री सुमन महाजन को एक भावपूर्ण विदाई समारोह में सम्मानपूर्वक विदा किया। सुश्री महाजन दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष और देश के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक की कार्यवाहक प्राचार्या के रूप में एक गौरवशाली कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्ति ग्रहण की। उन्होंने 36 वर्ष इस महाविद्यालय की सेवा में समर्पित किए ।

विदाई समारोह भावनाओं, कृतज्ञता और यादों से भरपूर एक अविस्मरणीय अवसर रहा। महाविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ के साथ-साथ सुश्री महाजन के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे, जिन्होंने उनके उत्कृष्ट योगदान, समर्पण और नेतृत्त्व के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर को और भी यादगार बनाने के लिए उनके परिवार के सदस्य – श्री दिनेश महाजन, डॉ. स्मृति महाजन, डॉ. अमन बातिश, सेवानिवृत्त कर्नल बातिश और अगस्त्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मान समारोह से हुई, जिसमें सुश्री महाजन और उनके परिवार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके बाद एक भावनात्मक प्रस्तुति दी गई, जिसमें उनकी जीवन यात्रा, उपलब्धियाँ और महाविद्यालय के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान को दर्शाया गया। इस स्लाइड शो के माध्यम से 1989 में महाविद्यालय में उनकी यात्रा के शुभारंभ से लेकर विभिन्न महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को अत्यंत गरिमा और समर्पण के साथ निभाने की झलक पेश की गई, जिनमें नवंबर 2024 से कार्यवाहक प्राचार्या के रूप में उनकी भूमिका भी शामिल रही।

महाविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ ने सुश्री महाजन के अटूट सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके प्रति प्रेम, सम्मान और आदर व्यक्त करते हुए भावनात्मक भाषण, कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए गए। उनके परिवार के सदस्यों ने भी उनके जीवन के रोचक प्रसंग साझा किए, जिससे उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली की झलक मिली।एनसीसी (आर्मी विंग), 1 सीएचडी गर्ल्स बीएन की ओर से सुश्री महाजन को अर्ध-आधिकारिक पत्र और प्रशंसा चिह्न भेंट किया गया। माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, मोहाली की ओर से भी प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।

विदाई समारोह में सुश्री सुमन महाजन ने भी अपने विचार साझा करते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और डीएवी समुदाय के साथ अपने गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला। अपने भावुक विदाई भाषण में उन्होंने डीएवी प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति (डीएवी सीएमसी) के उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रीतम पॉल, डीएवी सीएमसी के उच्च शिक्षा निदेशक श्री शिव रमन गौर, अपने सहकर्मियों, विद्यार्थियों और पूरे डीएवी परिवार के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की। उनके हृदयस्पर्शी और स्नेह से भरे शब्दों ने समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों पर एक अमिट छाप छोड़ी।