जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का भव्य शुभारंभ
बिलासपुर, 1 अप्रैल – जिला बिलासपुर के झंडुता क्षेत्र के सुनहाणी में आयोजित जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारंभ नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। स्थानीय ठाकुरद्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात उन्होंने भव्य शोभायात्रा में भाग लिया, जो मंदिर से मेला ग्राउंड तक निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, मेला कमेटी के सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए।
मेला ग्राउंड में परंपरागत रीति-रिवाजों का पालन करते हुए मंत्री ने भूमि पूजन किया, खूंटी गाड़ने की रस्म अदा की और दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला कमेटी तथा ग्राम पंचायत सुनहाणी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। मेला कमेटी की प्रधान गायत्री गौतम ने सभी उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन करते हुए चार दिवसीय मेले के सफल आयोजन के लिए सहयोग की कामना की।
मेले के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु प्रदर्शनियां लगाई गईं, जिनका मंत्री ने उद्घाटन एवं अवलोकन किया। उन्होंने आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा।
कहा कि इस मेले की परंपरा सदियों पुरानी है और यह इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं लोक परंपराओं का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इस मेले के स्वरूप को और भव्य बनाया जाएगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को अधिक गति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्गों की आर्थिकी सुधारने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए दूध, मक्की और गेहूं के मूल्यों में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि बेसहारा बच्चों के उत्थान के लिए सरकार ने सुख आश्रय योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत इन बच्चों का संपूर्ण खर्च वहन किया जा रहा है। इसके अलावा विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा का खर्च भी सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
क्षेत्र के बागवानों को लाभान्वित करने और युवाओं के लिए रोजगार के साधन विकसित करने के उद्देश्य से शिवा प्रोजेक्ट के तहत लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से बागवानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगी और स्थानीय लोगों को इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए पंचायतों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे पंचायतें आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि मेला ग्राउंड में बनाए गए स्टेडियम के साथ एक चेंजिंग रूम के निर्माण किया जाएगा की , जिस पर लगभग 18 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने प्रदेश की निरंतर प्रगति के लिए सभी नागरिकों से अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की अपील की और क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक कुश्तियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकार एवं मशहूर पहलवान हिस्सा लेंगे। चार दिन तक चलने वाले इस मेले में स्थानीय जनता एवं पर्यटकों के लिए विभिन्न मनोरंजक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक, प्रमिला प्रमिला बसु, शालू राणौत, तहसीलदार कुनिका, विभिन्न विभागों के अधिकारी, विभिन्न पंचायत के प्रधान, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
==================================
नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धणी में अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया
बिलासपुर 1 अप्रैल -नगर नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धणी में लगभग 22 लाख रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी देश के विकास की आधारशिला है और सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है और संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अतिरिक्त भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन माहौल उपलब्ध होगा और शिक्षकों को भी अपनी शिक्षण गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि विद्यार्थी औद्योगिक क्षेत्र की मांग के अनुरूप अपने कौशल का विकास कर सकें। कहा कि जिन क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर हैं उन क्षेत्रों में आवश्यक कौशल विकास के लिए अवसर प्रदान करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण मिलना चाहिए। कहा की विद्यार्थी जितनी अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे समाज उतना ही अधिक विकसित होगा।
श्री धर्माणी ने कहा कि सरकार शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए डिजिटल कक्षाओं, स्मार्ट लैब्स और पुस्तकालयों जैसी सुविधाओं को भी बढ़ावा दे रही है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म और मिड डे मील की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।उन्होंने अभिभावकों और अध्यापक से अपील की कि वे शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार विषय पढ़ाकर उनकी शिक्षा में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब अच्छे अंक लेना ही नहीं है, अपितु अच्छा इंसान बनना है।
उन्होंने छात्रों को मेहनत और समर्पण से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहे। कहा की अपनी ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों में लगाएं तथा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, परिवहन इत्यादि अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत सदस्यों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य कर्म देव ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सरकार द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह भवन छात्रों के शिक्षण अनुभव को और अधिक समृद्ध बनाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव विवेक, अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन बिलासपुर रंजीत कश्यप, प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति राकेश कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेणु कौशल, कार्यकारी प्रधानाचार्य कर्म देव,कई वरिष्ठ अधिकारी, विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।=============================
राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी
बिलासपुर, 01 अप्रैल 2025 – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के सचिव ने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न न्यायालय परिसरों में 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर, घुमारवीं तथा झंडूता न्यायालय परिसर में लंबित मुकदमों और विशेष मामलों की सुनवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर व्हीकल चालान के मामले ऑनलाइन e-pay (eCourt Digital Payment) के माध्यम से निपटाए जा सकते हैं। इसके अलावा, आपसी समझौते के आधार पर दीवानी, वैवाहिक, श्रम विवाद और अन्य मामलों का भी निपटारा किया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति अपने मामले का शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान चाहता है, तो वह आवेदन कर सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 15100 (हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला) या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दूरभाष नंबर 01978-221452, 01978-224887 और 01978-254080 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त, आवेदन email id: Secy-dlsa-bil-hp@gov.in पर भी भेजा जा सकता है।
संयुक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर ने बताया कि नागरिकों को नि:शुल्क कानूनी सहायता और सलाह दी जाएगी।