पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रही हैं ग्रामीण वन प्रबंधन समितियां -कुलदीप सिंह पठानिया
चंबा 1 अप्रैल 2025,वन मंडल डलहौजी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घटासनी स्थित वन विश्राम गृह ममूल परिसर में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों तथा वन अग्निशमन में उत्कृष्ट भागीदारी निभाने वाले नागरिकों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वन मंडल डलहौजी द्वारा आयोजित इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में क्षेत्र की विभिन्न ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के अलावा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जल, जंगल और जमीन का संरक्षण सबसे अहम है तथा इस दिशा में वन मंडल डलहौजी के अंतर्गत कार्य कर रही ग्रामीण वन प्रबंधन समितियां महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन प्रबंधन तथा वन क्षेत्र विस्तार में समुदायों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में पेश किए गए बजट में वर्ष 2025-26 के लिए राजीव गांधी वन संवर्धन योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत 100 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे निकट भविष्य में स्वयं सहायता समूहों ,महिला मंडलों, युवक मंडलों तथा ग्रामीण वन प्रबंधन समिति को न केवल स्वरोजगार के अवसर हासिल होंगे बल्कि इससे प्रदेश में जल जंगल और जमीन के संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहां की सरकारी वन प्रदेशवासियों की अपनी संपदा है इसलिए इसके बचाव संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि वे वन भूमि पर आग न लगाएं तथा ऐसा करने वालों के बारे तुरंत वन विभाग को सूचित करें। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आगामी पौधा रोपण के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने की भी अपील की। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं सहायता समूह मेल द्वारा वन्य उत्पादों के इस्तेमाल से बनाए गए उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की तथा अपनी ओर से मेल स्वयं सहायता समूह को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
समारोह में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रामीण वन प्रबंधन समिति छबड़, कडई तथा तारागड़ को को क्रमशः प्रथम द्वितीय वृत्तीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ग्रामीण वन प्रबंधन समिति छबड़, कैल तथा धुनेरा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वित्त वर्ष 2030-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्रामीण वन प्रबंधन समिति मेल, शेषनाग मोड तथा धुनेरा को प्रथम, द्वितीय वृत्तीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार हासिल करने वाली वन प्रबंधन समितियों को 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार हासिल करने वाली वन प्रबंधन समितियों को 30 हजार रुपए, तथा तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली वन प्रबंधन समितियों को 20 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में वन अग्निशमन में उत्कृष्ट भागीदारी निभाने वाले विभिन्न वन परीक्षेत्रों के लोगों के अलावा वन विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन ने सर्वप्रथम समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि सहित आए हुए सभी मेहमानों तथा उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा आयोजित सम्मान समारोह के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिना जन सहयोग के वन संपदा की रक्षा करना वन विभाग के लिए एक अत्यंत कठिन कार्य है लेकिन वन मंडल डलहौजी ने जन सहयोग द्वारा इस चुनौती पूर्ण कार्य को सुगम व संभव बनाया है। वन अरनयपाल चंबा अभिलाष दामोदरन ने वनों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जन सहयोग के महत्व बारे प्रकाश डालते हुए कहा कि वन संपदा तथा वन्यजीवों की रक्षा करना केवल वन विभाग का ही दायित्व नहीं है बल्कि आम नागरिकों का यह कर्तव्य है कि वे पर्यावरण संतुलन के महत्व को ध्यान में रखते हुए वन संपदा और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपना हर संभव योगदान दें। कार्यक्रम में राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला सहित अनेक ग्रामीण वन प्रबंधन समितियों के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चेला, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, वन अरनयपाल चंबा अभिलाष दामोदरन, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, अधीशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्र ,जल शक्ति विभाग राजेश ठाकुर, एचपीएसबीएल पंकज राठौर
, खंड विकास अधिकारी मुनीश चौधरी, प्रधान ग्राम पंचायत घटासनी विजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
=================================
चंबा 1 अप्रैल 2025,
ग्राम पंचायत ककीरा जरई में 10 लाख रुपए बनी लाइब्रेरी का विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ककीरा जरई में 10 लाख रुपए की लागत से बनी एक आधुनिक लाइब्रेरी का विधिवत लोकार्पण किया। इस लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों के अलावा समाचार पत्र, मैगजीन, इंटरनेट की सुविधायुक्त दो डेस्कटॉप कंप्यूटर तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन का सुधार के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है तथा इसके लिए अनेक सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय गांव वासियों विशेष कर युवा पीढ़ी से आग्रह किया ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर ककीरा जरई में खोली गई लाईब्रेरी का सदुपयोग करें तथा इसका लाभ उठाते हुए अपने जीवन में शिक्षा से संबंधित लक्ष्यों को हासिल करें। उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण आज हिमाचल प्रदेश का युवा भी इससे अछूता नहीं है इसलिए युवा पीढ़ी को बेहतर विकल्प प्रदान किया जाना महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के अलावा खेल गतिविधियों तथा पुस्तकालय निर्माण को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा गत दो वर्षों के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में पांच आधुनिक लाइब्रेरी खोली गई हैं तथा भविष्य में अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की लाईब्रेरी खोली जाएंगी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उन्हें हल करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, अधीशासी अभियंता लोनिवि नरेंद्र चौधरी ,जल शक्ति विभाग राजेश ठाकुर, एचपीएसबीएल पंकज राठौर,खंड विकास अधिकारी मुनीश चौधरी, नायव तहसीलदार राहुल, प्रधान ग्राम पंचायत ककीरा जरई इंदिरा ठाकुर व उप प्रधान संदीप थापा सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय वासी भी उपस्थित थे।