CHANDIGARH.दिनांक 01.04.2025 को दोपहर 12:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लोकल हैड ऑफिस, सैक्टर – 17, चंडीगढ में मॉक फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकाल नंबर 112 पर कॉल करके चंडीगढ़ फायर सर्विस को सूचित किया गया तथा आपातकालीन सायरन बजने पर सभी फ्लोर मार्सल्स की सहायता से बिल्डिंग को खाली करवाया गया। मौके पर पहुंची दमकल टीम व चंडीगढ़ फायर सर्विस के आफिसर श्री लाल बहादुर गौतम के नेतृत्व में बिल्डिंग में आग बुझाने का अभ्यास प्रदर्शन किया गया व बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से दो स्टाफ सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभ्यास प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एंबुलैंस भी बुलाई गयी, जिसमें चिकित्सा दल द्वारा बिल्डिंग में फंसने पर बाहर निकाले गए स्टाफ को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने का प्रदर्शन किया गया। इस फायर ड्रिल मे बैंक के फायर ऑफिसर श्री पवन कुमार द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को आग से बचने व सुरक्षित बाहर निकलने की जानकरी दी गयी।
फॉयर ड्रिल पूर्ण होने पर श्री कृष्ण शर्मा , मुख्य महाप्रबंधक, चंडीगढ मंडल द्वारा श्री सुजीत कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क-2) , श्री मनोरंजन पांडा, महाप्रबंधक (नेटवक-1), श्री विमल किशोर, महाप्रबंधक (नेटवर्क-3) व श्री काजल कुमार भौमिक, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी की उपस्थिति में नगर निगम चंडीगढ फॉयर विभाग के अधिकारियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री कृष्ण शर्मा ने फॉयर ड्रिल के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अभ्यास के अंत में श्री काजल कुमार भौमिक द्वारा सभी फॉयर विभाग के अधिकारियों व पुलिसकर्मियों तथा सभी स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।