बिलासपुर-30.03.25-तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने आज घुमारवीं में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। यह मेला 5 अप्रैल से आरंभ होगा और इसके सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंत्री धर्मानी ने बताया कि मेले का शुभारंभ स्वतंत्रता सेनानियों के हाथों किया जाएगा, ताकि नई पीढ़ी उनके बलिदान और योगदान से प्रेरणा ले सके। इस बार मेले में पहली बार एक थीम निर्धारित की जाएगी, जो समाज की ज्वलंत समस्याओं पर आधारित होगी। इसके लिए विभागों के अधिकारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और समाधान की दिशा में संवाद को प्रोत्साहित करना है।
घुमारवीं क्षेत्र की महान विभूतियों, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दिया है, को सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पशु मेले एवं खेल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, स्कूली बच्चों को खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनमें खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन विकसित हो सके।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय और तालमेल से कार्य करें, ताकि मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी हो सकें। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम गौरव चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, तथा एचपीएमसी अध्यक्ष सतपाल भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला हर वर्ष पारंपरिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं और विभिन्न प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण होते हैं। इस बार भी मेले को भव्य रूप से आयोजित करने की तैयारी जोरों पर है।