चंडीगढ़:28.03.25-आज चंडीगढ़ टूरिज़्म विभाग द्वारा निकाले गए ड्राइवरों ने प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा से मुलाकात की और विभाग की भर्ती प्रक्रिया पर चिंता जताई। इन ड्राइवरों ने आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के निकाल दिया गया, जबकि वे पहले से ही अनुभवी थे और गाड़ियों के संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षित थे।

मल्होत्रा ने की प्रशासन से पारदर्शिता की अपील
जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने इस मामले पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “हमने देखा है कि चंडीगढ़ टूरिज़्म विभाग में हुई यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता से रहित है। यदि पहले से कार्यरत ड्राइवरों को हटाया गया है, तो इसका कोई स्पष्ट कारण प्रशासन को बताना चाहिए। अगर इसमें कोई अनियमितता या भ्रष्टाचार पाया जाता है, तो हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।”

निकाले गए ड्राइवरों की मांग
बैठक में उपस्थित निकाले गए ड्राइवरों ने कहा, “हमारी नौकरी के साथ खिलवाड़ किया गया है। हमें गाड़ियों के संचालन का पूरा अनुभव था और हम जानते थे कि काम कैसे करना है। हमें हटाए जाने से न केवल हमारी आजीविका प्रभावित हुई, बल्कि यह कदम पारदर्शिता के खिलाफ है। हम चाहते हैं कि हमें हमारी नौकरी वापस दी जाए।”

BJP का कड़ा रुख
जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा, “अगर चंडीगढ़ प्रशासन इस मामले पर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो भारतीय जनता पार्टी इसे बड़े स्तर पर आंदोलन के रूप में उठाएगी। हम भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”

संजीव राणा का समर्थन
इस मौके पर संजीव राणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव, भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। यदि इस मामले का जल्द समाधान नहीं निकलता, तो हम बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।”