जागरुकता रैली से किया पोषण पखवाड़े का शुभारंभ
हमीरपुर 08 अप्रैल। पोषण अभियान के तहत 8 से 22 अप्रैल तक मनाए जा रहे पोषण पखवाड़े का शुभारंभ मंगलवार को यहां एक जागरुकता रैली के साथ किया गया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने इस जागरुकता रैली को उपायुक्त कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कर्मचारियों और अन्य महिलाओं ने भाग लिया। यह रैली गांधी चौक और मुख्य बाजार से गुजरती हुई टाउन हॉल में संपन्न हुई।
रैली के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के सही पोषण के लिए वर्ष 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की गई थी। इसी अभियान के तहत इस वर्ष 8 से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले भर में विभिन्न विभागों के माध्यम से कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई हैं तथा इन गतिविधियों से संबंधित फोटो वेब पोर्टल पर भी अपलोड किए जाएंगे।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सातवां पोषण पखवाड़ा चार मुख्य विषयों पर आधारित रहेगा। इनमें बच्चे की जिंदगी के पहले 1000 दिनों की महत्ता, मातृ एवं शिशु पोषण, लाभार्थियों के लिए डिजिटल पहुंच और बाल्यावस्था में मोटापे से निपटने जैसे विषय शामिल हैं।

========================================

रैडक्रॉस में अंशदान और रैफल ड्रॉ में पंचायत जनप्रतिनिधि भी करें सहयोग
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने की अपील
8 मई को निकलेगा रैफल ड्रॉ, लग्जरी गाड़ी क्रेटा और कई अन्य बड़े ईनाम

हमीरपुर 08 अप्रैल। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा है कि रैडक्रॉस के विस्तार में पंचायत जनप्रतिनिधि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इन्हें रैडक्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों, समाज सेवा के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत करवाया जाना चाहिए। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों, विशेषकर रैफल ड्रॉ की तैयारियों के संबंध में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सोसाइटी द्वारा 8 मई को निकाले जाने वाले रैफल ड्रॉ में भाग लेने के लिए आम लोग बड़ी संख्या में 100-100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीद रहे हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिला में अधिक से अधिक कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री के लिए अभी इस मुहिम को और गति देने की आवश्यकता है। इसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ, अन्य विभागों तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।
अमरजीत सिंह ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त अंशदान से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। रैफल ड्रॉ का उद्देश्य भी सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त करना है।
उन्होंने कहा कि 100-100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदकर आम लोग जहां रैफल ड्रॉ में भाग ले सकते हैं, वहीं उनकी नेक कमाई में से यह छोटा सा अंशदान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के खाते में जाएगा तथा किसी गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद व्यक्ति के काम आएगा।
बैठक में एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने रैफल ड्रॉ की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

=======================

खटवीं के हेमराज और ब्राह्मणी के अमर सिंह बने रैडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य

हमीरपुर 08 अप्रैल। गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली संस्था रैडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक और आजीवन सदस्य बनने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं।
उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के विशेष आह्वान से प्रेरित होकर हमीरपुर के निकटवर्ती गांव खटवीं के हेमराज और गांव ब्राह्मणी के अमर सिंह ने एक-एक हजार रुपये का अंशदान करके जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है।
हेमराज बीबीएमबी से सेवानिवृत्त हुए हैं और अमर सिंह भी भूतपूर्व सैनिक हैं। दोनों नए आजीवन सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि आम लोगों की नेक कमाई से प्राप्त अंशदान की राशि से ही जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ने की अपील भी की।

=========================

सफलता की कहानी-प्राकृतिक खेती में बड़ेई की महिलाओं की बड़ी कमाई
गांव की लगभग 60 कनाल भूमि पर कर रही हैं प्राकृतिक खेती
पिछले सीजन में कोदरे और मक्की का आटा बेचकर प्राप्त की अच्छी आय
हमीरपुर 08 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक खेती में अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर की कई महिलाएं भी प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए आगे आ रही हैं।
चबूतरा क्षेत्र के गांव बड़ेई की महिलाओं के एक स्वयं सहायता समूह ने रासायनिक खाद और जहरीले कीटनाशकों के बगैर ही गांव की लगभग 60 कनाल भूमि पर विशुद्ध रूप से प्राकृतिक खेती आरंभ करके सिर्फ जिला हमीरपुर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के किसानों-बागवानों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जहरीले रसायनों से मुक्त खेती की इस पारंपरिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ये महिलाएं कई ऐसे पारंपरिक एवं पौष्टिक गुणों से भरपूर फसलें जैसे- कोदरा (मंढल), काली गेहूं और हल्दी इत्यादि भी उगा रही हैं जोकि लुप्त होने की कगार पर पहुंच गई थीं।
गांव की प्रगतिशील महिला किसानों निम्मो देवी और कुसुम लता ने बताया कि कृषि विभाग की आतमा परियोजना के माध्यम से उन्होंने विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक ढंग से खेती आरंभ करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्हें देसी गाय और अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए कृषि विभाग से सब्सिडी भी मिली। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न फसलों, विशेषकर मोटे अनाज के बीज भी उपलब्ध करवाए।
निम्मो देवी ने बताया कि गांव की महिलाओं के राधेश्याम महिला स्वयं सहायता समूह ने पिछले सीजन में प्राकृतिक ढंग से कोदरे (मंढल) और मक्की की फसल उगाई तथा इनका लगभग 5 क्विंटल आटा बाजार में बेचा, जिससे उन्हें लगभग 45 हजार रुपये की आय हुई। अब इस सीजन में उन्होंने काली गेहूं उगाई है और इसके साथ ही मटर तथा सरसों भी लगाई है।
प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की और गेहूं की फसलों के लिए अलग से समर्थन मूल्य प्रदान करने के मुख्यमंत्री के फैसले की सराहना करते हुए निम्मो देवी कहती हैं कि इससे प्रदेश के किसानों का रुझान प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ेगा तथा फसलों के अधिक दाम मिलने से उनकी आय में अच्छी-खासी वृद्धि होगी। उपभोक्ताओं को भी जहरमुक्त खाद्यान्न उपलब्ध होंगे।
राधेश्याम महिला स्वयं सहायता समूह की एक अन्य सदस्य कुसुम लता का कहना है कि प्राकृतिक खेती को अपनाकर किसान लगभग शून्य लागत में ही अपने खेतों से अच्छी पैदावार ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं प्राकृतिक खेती से ही हल्दी और कई अन्य फसलें भी उगा रही हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छी आय हो रही है।
निम्मो देवी ने बताया कि उनका स्वयं सहायता समूह कोदरे और मक्की का आटा, काली गेहूं, हल्दी, सीरा और कई अन्य उत्पाद तैयार करके बाजार में बेच रहा है, जिससे समूह को अच्छी-खासी आय हो रही है। ये उत्पाद प्राप्त करने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9816909481 पर भी सीधे संपर्क किया जा सकता है।
इस प्रकार, मुख्यमंत्री के आह्वान पर गांव बड़ेई की महिलाएं प्राकृतिक खेती में कामयाबी की एक नई इबारत लिख रही हैं।

============================================

बच्चों को जंक फूड और हानिकारक प्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं से रखें दूर
पोषण पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम ने की अपील

नादौन 08 अप्रैल। पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 22 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे पोषण पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर मंगलवार को एसडीएम राकेश शर्मा ने यहां मिनी सचिवालय में एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरुकता रैली के बाद मिनी सचिवालय के कांफ्रंेस हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को पोषण पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों एवं महिलाओं में बढ़ते कुपोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्हें जंक फूड, डिब्बा बंद प्रसंस्कृत खाद्य वस्तुओं, शीतल पेय तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अन्य खाद्य पदार्थों से दूर रहने का आहवान किया। उन्हांेने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों के उचित स्वास्थ्य के लिए उन्हें फल, सब्जियां तथा अंकुरित अनाज जैसे पौष्टिक आहार लेने की आदत डालें।
इससे पहले, बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को पोषण पखवाड़े के दौरान करवाए जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। खंड चिकित्सा अधिकारी नादौन डॉ. केके शर्मा ने बच्चों के विकास के प्रथम 1000 दिनों तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वृत्त पर्यवेक्षक, अन्य अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आशा वर्करों ने भाग लिया।

======================================

बड़सर में भी निकाली पोषण जागरुकता रैली

बड़सर 08 अप्रैल। सातवें पोषण पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर बड़सर के मिनी सचिवालय परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम राजेंद्र गौतम ने एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बड़सर बाजार तक निकाली गई इस रैली में बाल विकास परियोजना बिझड़ी के वृत पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर बिझड़ी के बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष पोषण अभियान के तहत पोषण को जन आंदोलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है। इस बार सातवां पोषण पखवाड़ा 8 से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिवस, पोषण ट्रैकर में लाभार्थी मॉडयूल को लोकप्रिय बनाने, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन मॉडयूल के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन तथा बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना जैसे थीम पर आधारित गतिविधियों को वृत्त स्तर और आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
===============================================

पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस में 26 पदों के लिए साक्षात्कार 10 को

हमीरपुर 08 अप्रैल। प्रसिद्ध कंपनी पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिला हमीरपुर की 26 ग्राम पंचायतों मुंडखर, अणु, दड़ूही, उखली, बड़ा, पनोह, बणी, चमनेड, लंबलू, मझियार, कोहला, लोढर, बलोह, दंगड़ी, बोहनी, खैरी, डुग्घा, पटेरा, गौना, डाडू, पंधेड़, बफड़ीं, टिब्बी, ढनवान, बल्ह और करहा में अप्रेंटिस रखने जा रही है। इन पदों के लिए 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आवेदक स्नातक होना चाहिए तथा उसकी आयु 19 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन और प्रति कैंप पर 500 रुपये भत्ता दिया जाएगा।
किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत पात्र उम्मीदवार हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 7986745354 या जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क कर सकते हैं।
==========================
नादौन के कुछ क्षेत्रों में 10-11 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 08 अप्रैल। विद्युत उपकेंद्र नादौन में 10 और 11 अप्रैल को लाइनों एवं उपकरणों को बदलने के कार्य के चलते टिल्लू, अमतर, भड़ोली तथा आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
132केवी विद्युत उपकेंद्र अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि इस दौरान नादौन, कोहला, सेरा और आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=================================