चण्डीगढ़08.04.25- : रौनक़ सेवा फांउडेशन द्वारा विकास नगर, मौलीजागरां स्थित सब्ज़ी मंडी ग्राउंड में 21वॉं विशाल मॉं भगवती जागरण करवाया गया जिसमें राज्यसभा सांसद स. सतनाम सिंह संधू ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ज्योति प्रचंड की। इस मौक़े पर उनके साथ फांउडेशन के चेयरमैन व भाजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, पार्षद बिमला दुबे व अन्य लोग मौजूद रहे।
प्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा ने मैय्या इबके नम्बर मेरा है हमारा काम होगा तुम्हारा नाम होगा आदि भजन गाकर सबको महामाई के रंग में रंग दिया। इस मौक़े पर मेयर हरप्रीत कौर बबला, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबीर भट्टी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला, सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, जीरकपुर से भाजपा नेता संजीव खन्ना, पार्षद सौरभ जोशी, कंवर राणा, दिलीप शर्मा, हरजीत, हरदीप सिंह, सरबजीत कौर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल यादव, जगतार सिंह जग्गा व जगजीत सिंह कंग आदि भी मौजूद रहे।