पोषण पखवाड़ा अभियान शुरू जिला में 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा पोषण पखवाड़ा - नरेंद्र कुमार
ऊना, 8 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय से पोषण पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्करों और सहायिकाओं ने पोषण पखवाड़े पर आधारित एक जागरूकता रैली भी निकाली।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा जिसमें जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, बेस्ड मैनेजमेंट ऑफ एक्यूट मालन्यूट्रिशन (सीएमएएम) के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य लोगों को पोषण के महत्व और स्वस्थ भोजन की आदतों के बारे में जागरूक बनाना है।
नरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान विभिन्न सामुदायिक गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा। इनमें “पोषण भी, पढ़ाई भी” (पीबीपीबी), बेहतर प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), पोषण संबंधी जागरूकता के लिए जनजातीय, पारंपरिक, क्षेत्रीय और स्थानीय खानपान पद्धतियों पर जोर और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार (आईवाईसीएफ) संबंधी विधियों पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा पोषण संबंधी अच्छी सेहत के लिए श्री अन्न/बाजरा के प्रचार और उसे लोकप्रिय बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना शिव सिंह, जिला समन्वयक पोषण, मिशन शक्ति के सभी सदस्य, परियोजना ऊना की सभी पर्यवेक्षक और वृत्त ऊना, अरनियाला और रक्कड़ की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं।
====================================
रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू
ऊना, 8 अप्रैल। जिला ऊना के रामपुर और टकारला गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन मंडियों में गेहूं खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी। कृषि उपज मण्डी समिति ऊना के सचिव भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि रामपुर और टकारला क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। गेहूं की सफाई के लिए मशीनों की मरम्मत भी करवा ली गई है, लेकिन अभी तक गेहूं की फसल तैयार नहीं हो पाई है, जिससे राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा गेहूं मंडियों में आवक शुरू नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए www.hpappp.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। टोकन बुक करने के उपरांत किसान अपनी गेहूं को निर्धारित समय और तिथि के अनुसार इन मंडियों में बेच सकते हैं। मंडी में गेहूं की साफ-सफाई की सुविधा उपलब्ध होगी और इसके बाद फसल की गुणवत्ता जांच की जाएगी। गुणवत्ता जांच के बाद किसानों से गेहूं को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद का भुगतान किसान के बैंक खाते में 24 से 48 घंटों के भीतर किया जाएगा।
===================================
अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 25 अप्रैल 2025 तक-कैप्टन (सेवानिवृत्त) अनुमेहा पाराशर,
चंबा 8 अप्रैल 2025,कांगड़ा तथा चंबा जिला के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी कैप्टन (सेवानिवृत्त) अनुमेहा पाराशर उपनिदेशक कल्याण कार्यालय चंबा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अग्नि वीर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 थी जिसे अब 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है तथा अब इच्छुक उम्मीदवार बढ़ाई गई तारीख तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।