*ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए धमाके के संबंध में की टेलीफोन पर बातचीत की, ढांडस बंधवाया*

*श्री विज ने पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया से इस धमाके के संबंध में ली पूरी जानकारी*


चण्डीगढ, 8 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने गत रात्रि पंजाब के जलंधर में भारतीय जनता पार्टी के नेता तथा पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए धमाके के संबंध में टेलीफोन पर श्री कालिया से बातचीत की और उन्हें ढांडस बंधवाया।

श्री विज ने पंजाब के पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया से इस धमाके के संबंध में पूरी जानकारी ली और कहा कि इस मामले में केन्द्र सरकार का हस्तक्षेप होना चाहिए और इस धमाके की जांच केन्द्रीय जांच एजेसिंयों द्वारा किया जाना चाहिए। श्री कालिया ने ऊर्जा मंत्री को टेलीफोन पर बताया कि यह धमाका रात को लगभग एक बजे के आसपास हुआ जब वे सो रहे थे और यह धमाका काफी तेज था।

गौरतलब है कि पंजाब के जलंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोरंजन कालिया के घर में जोरदार धमाका हुआ है। जिस वक्त धमाका हुआ, भाजपा नेता मनोरंजन कालिया घर पर ही मौजूद थे। इस धमाके से घर की कई चीजें क्षतिग्रस्त हुई है तथा धमाके के बारे में जांच की जा रही है। बता दें कि मनोरंजन कालिया पंजाब के एक प्रमुख भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और पूर्व मंत्री हैं। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और जलंधर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं व पंजाब में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते हैं।
---------------
*ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने मशहुर गायक व पूर्व सांसद श्री हंसराज हंस से टेलीफोन पर की बातचीत, पत्नी के निधन पर व्यक्त किया शोक*

*श्री विज ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की*


चण्डीगढ, 8 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज मशहुर गायक व पूर्व सांसद श्री हंसराज हंस से टेलीफोन पर बातचीत की और उनकी पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस मौके पर श्री विज ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

उल्लेखनीय है कि मशहूर गायक हंसराज हंस की पत्नी रेश्मा कौर का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थीं और जलंधर के टैगोर अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें दिल से संबंधित दिक्कतें थी और उनका निधन दिल का दौरा आने से हुआ।

गौरतलब है कि हंसराज हंस ने रेशमा कौर से 18 अप्रैल 1984 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं तथा बड़े बेटे का नाम युवराज हंस और छोटे बेटे का नाम नवराज हंस है।
--------

*31 दिसंबर, 2021 तक आवेदन प्राप्त 65382 टयूबवैल कनैक्शन हुए जारी - ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज*

*31 दिसंबर, 2023 तक 25398 टयूबवैल कनैक्शनों के लिए डिमांड नोटिस जारी- अनिल विज*

*यूएचबीवीएन तथा डीएचबीवीएन द्वारा अब तक 33 केवी की 7 खतरनाक लाईनें तथा 11 केवी की 1023 खतरनाक लाईनों को किया गया शिफट - विज*

*यूएचबीवीएन तथा डीएचबीवीएन द्वारा 237 कृषि बिजली कनैक्शन (एपी) को ग्रामीण घरेलू आपूर्ति कनैक्शन (आरडीएस) में किया गया शिफट- विज*


चण्डीगढ, 8 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 31 दिसंबर, 2021 तक आवेदन किए गए 65382 टयूबवैल कनैक्शन जारी कर दिए गए है तथा 31 दिसंबर, 2023 तक 25398 टयूबवैल कनैक्शनों के लिए डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं ताकि जल्द से जल्द टयूवबैल कनैक्शन जारी किए जा सकें। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमों द्वारा अब तक 33 केवी की 7 खतरनाक लाईनें तथा 11 केवी की 1023 खतरनाक लाईनों को शिफट करने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। वहीं, दोनों निगमों द्वारा अब तक 33 केवी की 7 खतरनाक लाईनों को शिफट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 11 केवी की 1023 खतरनाक लाईनों को शिफट करने का कार्य भी पूरा किया गया है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्री विज ने बताया कि 31 दिसंबर, 2018 तक 56908 टयूबवैल कनैक्शन जारी किए जा चुके हैं जबकि केवल 941 टयूबवैल कनैक्शन जल्द ही जारी किए जाएंगें। उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इस अवधि तक 23697 टयूबवैल कनैक्शन जारी कर दिए हैं जबकि केवल 350 कनैक्शन जल्द ही जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 31 दिसंबर, 2018 तक 33211 टयूबवैल कनैक्शन जारी कर दिए गए हैं जबकि केवल 591 कनैक्शन जल्द ही जारी होंगें।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 1 जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2021 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम ने 5587 टयूबवैल कनैक्शन जारी किए हैं जबकि 1154 कनैक्शन जल्द ही जारी होगें। इसी प्रकार, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने इस अवधि के दौरान 2887 टयूवबैल कनैक्शन जारी कर दिए गए हैं जबकि 7125 कनैक्शनों को शीध्र ही जारी किया जाएगा। इसी प्रकार से 1 जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2021 तक दोंनों निगमों ने कुल 8474 टयूबवैल कनैक्शन जारी किए जबकि 8279 कनैक्शनों को जल्द जारी करना प्रक्रियाधीन है।

इसी प्रकार, 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2023 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा टयूबवैल कनैक्शनों हेतू 8604 डिमांड नोटिस जारी किए हैं जबकि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा इन कनैक्शनों हेतू 16794 डिमांड नोटिस जारी किए गए हैं। इस प्रकार से दोनों निगमों द्वारा कुल 25398 डिमांड नोटिस जारी किए गए हैं।

श्री विज ने बताया कि राज्य में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 33 केवी की कुल 116 खतरनाक लाईनें तथा 11 केवी की 3760 खतरनाक लाईनों को शिफट करने के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों निगमों द्वारा 33 केवी की कुल 116 लाईनों में से 76 खतरनाक लाईनों को शिफट करने की व्यवहार्रता पाई गई है। इसी प्रकार, दोनों निगमों द्वारा 11 केवी की कुल 3760 खतरनाक लाईनों में से 2586 खतरनाक लाईनों को भी शिफट करने की व्यवहार्रता पाई गई है। उन्होंने बताया कि दोनों निगमों द्वारा अब तक 33 केवी की 7 खतरनाक लाईनों को शिफट करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि 11 केवी की 1023 खतरनाक लाईनों को शिफट करने का कार्य भी पूरा किया गया है।

इसी तरह, श्री विज ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को कुल 3963 डेरा-ढाणी कनैक्शन के आवेदन मिलें जिनमें से दोनों निगमों ने 2582 कनैक्शन जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार, दोंनों निगमों में कृषि बिजली कनैक्शन (एपी) को ग्रामीण घरेलू आपूर्ति कनैक्शन (आरडीएस) में शिफट करने के लिए कुल 525 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 237 कनैक्शनों को शिफट करने का कार्य पूरा कर लिया गया है तथा शेष नियमानुसार प्रक्रियाधीन है।