मोहाली, 08.04.25- : इनर व्हील क्लब, मोहाली ब्लिसफुल द्वारा होमो भाभा कैंसर अस्पताल, न्यू चंडीगढ़ के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग शिविर वन राइज़ अपार्टमेंट्स, सेक्टर 99, मोहाली मे लगाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष आशा सूद ने बताया कि गर्भाशय कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया, जहाँ महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, स्तन कैंसर और ओरल कैंसर के बारे में जागरूकता सत्र दिया गया और उन्हें इसके कारण, लक्षण और रोकथाम के उपाय बताए गए। 22 महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर होमो भाभा कैंसर अस्पताल न्यू चंडीगढ़ से 10 लोगों की टीम जिनमें डॉक्टर और उनके तकनीशियन देखरेख मे कैंप हुआ। इस अवसर पर क्लब सचिव विजय सूद, कोषाध्यक्ष मधु धूप सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।