चण्डीगढ़, 12.04.25- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या मेलोडीज़ ऑफ़ माउंटेंस का आयोजन टैगोर थिएटर में किया गया जिसमें सांसद ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि एवं सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी संजय टंडन, स्थानीय बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा व कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की विशेष अतिथि थे।
इस अवसर पर हिमाचल पुलिस के विश्वविख्यात आर्केस्ट्रा हारमनी ऑफ़ द पाइंस ने संगीतमय प्रस्तुति दी, जिसका सभी को उत्सुकता से इन्तजार था। इसके तहत विभिन्न हिंदी व हिमाचली गानों को प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी झूमने को मजबूर हो गए।
इस अवसर पर हिमाचली लोकनृत्य नाटी और झमाकड़ा को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।
अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश को देवी-देवताओं व वीर शहीदों की भूमि के तौर पर याद करते हुए गौरव का अहसास कराया।