BILASPUR, 12.04.25-
हटवाड़ में विकास की नई इबारत – तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किए चार भवनों का लोकार्पण
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की हटवाड़ पंचायत में आज विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री राजेश धर्माणी ने चार प्रमुख भवनों का लोकार्पण किया। इन भवनों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ का आर्ट एंड क्राफ्ट भवन, कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं आवास अनुभाग भवन, तथा युवक मंडल एवं महिला मंडल हटवाड़ भवन शामिल हैं।
₹17.13 लाख की लागत से निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट भवन का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और व्यावहारिक कौशल को विकसित करना है। मंत्री धर्माणी ने कहा कि कला और शिल्प गतिविधियाँ बच्चों के मानसिक, शैक्षणिक और भावनात्मक विकास में सहायक होती हैं। ये गतिविधियाँ एकाग्रता, समस्या-समाधान और योजना निर्माण जैसे गुणों को निखारने के साथ-साथ तनाव और चिंता को कम करने में भी कारगर हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति और मानसिक स्वास्थ्य के संवर्धन का माध्यम बनेगा।
इसके साथ ही मंत्री ने ₹16.33 लाख की लागत से बने कनिष्ठ अभियंता कार्यालय एवं आवास अनुभाग भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह भवन प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मंत्री धर्माणी ने ₹8 लाख की लागत से निर्मित युवक मंडल एवं महिला मंडल भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“महिलाओं का दैनिक जीवन अत्यंत व्यस्त होता है, ऐसे में उन्हें महीने में एक-दो दिन अपने लिए अवश्य निकालना चाहिए। इस भवन के माध्यम से वे योग, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य, मनोरंजन और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर खुद को न केवल स्वस्थ और ऊर्जावान रख सकती हैं, बल्कि तनावमुक्त जीवन भी जी सकती हैं।”
मंत्री ने महिला मंडल को ₹25000 की राशि आवश्यक सामग्री की खरीद के लिए देने की भी घोषणा की।
युवाओं से भी उन्होंने अपील की कि वे इस भवन का रचनात्मक कार्यों और सामाजिक गतिविधियों में भरपूर उपयोग करें और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हुए समाज के लिए एक प्रेरणा बनें। उन्होंने कहा कि यह भवन युवाओं के लिए सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बनेगा।
अंत में, मंत्री धर्माणी ने कहा कि इन चार भवनों के निर्माण से हटवाड़ क्षेत्र में शैक्षणिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र में नई ऊर्जा और गति आएगी, जिससे स्थानीय विकास को मजबूती मिलेगी।
==================================================
हटवाड़ और बम पंचायतों को बड़ी सौगात, 5.45 करोड़ की लागत से बाढ़ नियंत्रण सुरक्षा दीवार व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
हिमाचल प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने हटवाड़ पंचायत के गलाही नाला और बम पंचायत के गलाह नाला में 5 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाली बाढ़ सुरक्षा दीवार एवं सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह परियोजना स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग रही है, जिससे अब स्थायी समाधान मिलने जा रहा है।
हर वर्ष बरसात के मौसम में इन दोनों नालों का पानी आसपास के घरों और खेतों में घुस जाता था, जिससे न केवल ग्रामीणों के मकानों को क्षति होती थी बल्कि कृषि योग्य भूमि और फसलें भी भारी नुकसान झेलती थीं। इसके अतिरिक्त, बरसात के बाद यहां की संपर्क सड़क बार-बार टूट जाती थी, जिससे क्षेत्र की कनैक्टिविटी प्रभावित होती थी। अब इस परियोजना से हटवाड़ और बम पंचायतों के लगभग 5 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि यह बाढ़ नियंत्रण सुरक्षा दीवार न केवल प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पन्तेहड़ा पंचायत के बनी पंडिता गांव के समीप 33 केवी क्षमता का विद्युत सब-स्टेशन स्वीकृत किया गया है, जिसका टेंडर जल्द ही जारी होगा। इसके निर्माण से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।
इस अवसर पर धर्माणी ने पन्तेहड़ा पंचायत में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक आश्रय भवन का उद्घाटन भी किया। यह भवन आपातकालीन परिस्थितियों, सामाजिक आयोजनों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों के लिए ग्रामीणों को एक सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और गर्मजोशी के साथ मंत्री जी का स्वागत किया और इन विकास परियोजनाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य पूनम शर्मा, हम्बोट पंचायत के बीडीसी सदस्य सुरेन्द्र कुमार, भपराल पंचायत के बीडीसी सदस्य राहुल, एनएसयूआई के प्रधान नितिन चढ़ा, कांग्रेस कमेटी के प्रधान दिनेश कुमार, स्थानीय पंचायत के प्रधान नीरज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह विकास कार्य न केवल स्थानीय लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाएगा बल्कि क्षेत्र की आधारभूत संरचना को भी मज़बूत करेगा।