राज्यपाल व मुख्यमंत्री को राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का न्यौता, डीसी ने शिष्टाचार भेंट कर औपचारिक रूप से उत्सव में किया आमंत्रित
ऊना, 21 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के सफल आयोजन की तैयारियों के तहत सोमवार को उपायुक्त ऊना श्री जतिन लाल ने शिमला में राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें औपचारिक रूप से उत्सव में आमंत्रित किया।
उपायुक्त ने आमंत्रण पत्र भेंट करते हुए दोनों गणमान्य व्यक्तियों को उत्सव की रूपरेखा एवं प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरोली उत्सव जनसहभागिता, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय प्रतिभाओं के सम्मान का पर्व है, जिसे भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।

बाद में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि यह आयोजन 27 से 29 अप्रैल तक कांगड़ मैदान, हरोली में आयोजित किया जाएगा। उत्सव का शुभारंभ 27 अप्रैल को राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल, उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री की उपस्थिति में करेंगे, जबकि 29 अप्रैल को समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आयोजन के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसे सांस्कृतिक संवाद और सामाजिक सहभागिता का एक सशक्त मंच बताया। उल्लेखनीय है कि सात वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा यह उत्सव उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों से इस बार राज्य स्तरीय स्वरूप में नए अंदाज और नई भव्यता के साथ पुनः आयोजित किया जा रहा है।
================================
सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के लिए साक्षात्कार 23 को बंगाणा में
ऊना, 21 अप्रैल। मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पद पुरुष वर्ग में भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इसके लिए साक्षात्कार 23 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंगाणा में होगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं होने के साथ-साथ आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि कम्पनी द्वारा मासिक वेतन 17,500 से 21 हजार रुपये, ईएसआई, ग्रेच्युटी, ईपीएफ, बोनस और इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड व बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में आने के लिए किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 85580-62252 पर सम्पर्क किया जा सकता है।