"मंडी समिति बिलासपुर की बैठक संपन्न-कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर 22 अप्रैल - बिलासपुर की बैठक कृषि उपज मंडी सतपाल वर्धन की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

BILASPUR, 22.04.25-बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पर चर्चा की गई। तथा माह जनवरी से मार्च तक समिति की आय-व्यय का अनुमोदन भी किया गया।

उन्होंने बताया कि किसी उपज मंडी समिति द्वारा अपने अधिसूचित क्षेत्र में वर्ष 25- 26 हेतु 92 लाइसेंसो का पंजीकरण किया गया है।
वर्ष 2025-26 हेतु लाईसेंन्स के पंजीकरण का अनुमोदन ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा अपने अधिसूचित क्षेत्र में वर्ष 2025-26 (08 अप्रैल 2025) तक 84 न० लाईसैन्सो का नवीनीकरण व 08 नं० नये लाईसेन्स कुल 92 नं० लाईसेंन्सों का पंजीकरण किया गया है। जिनका समिति द्वारा अनुमोदन किया जाना है। विस्तृत चर्चा उपरान्त सदन द्वारा सर्व सहमति से प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया ।

प्रस्ताव सं० 4 मुख्य मण्डी यार्ड बिलासपुर में वर्ष 2025-2026 में सफाई कार्य को ठेके पर देने की स्वीकृति बारे ।
उप मण्डी निहाल का भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय द्वारा संचालित (AMI sub Scheme of ISAM) के अन्तर्गत विस्तारीकरण करने हेतु बनाई गई DPR की राशि का अनुमोदन ।

वर्ष 2024-2025 में कृषि उपज के व्यापारियों के वार्षिक व्यापार के लेखाओं का निर्धारण करने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर द्वारा वर्ष 2024-2025 में जिला बिलासपुर के अधिसूचित क्षेत्र में कृषि उपजों का ब्यापार कर रहे ब्यापारियों के वर्ष 2023-24 के लेखाओं का निर्धारण किया गया है

उप समितियों की बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुमोदन बारे ।.

कृषि उपज मण्डी सगिति बिलासपुर की मुख्य मण्डी / उप मण्डियों / बहुउद्देशीय कम्पलैक्स में खाली पडी दुकानों को किराये पर आवंटित करने बारे ।
किसान विश्राम गृह की वस्तुओं के रख रखाव हेतु 1 नं0 स्टील का सन्दूक / पेटी खरीदने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति के मुख्य मण्डी परिसर में स्थित किसान विश्राम गृह की वस्तुओं को रखने हेतु 1 नं० स्टील का सन्दूक / पेटी खरीदी जानी अति आवश्यक है ताकि किसान विश्राम गृह की बस्तुओं को किसी प्रकार के नुक्सान से बचाया जा सके /कृषि उपज मण्डी समिति के मुख्य मण्डी परिसर के बूथों / दुकानों के किरायेदारों द्वारा किराया ना जमा करवाने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा पत्राचार व दूरभाष के माध्यम से बूथों / दुकानो के किरायेदारों से बार-बार अनुरोध करने उपरान्त भी मुख्य मण्डी परिसर में स्थितं बूथों / दुकानों के किरायेदारों द्वारा काफी लम्बे समय से किराया जमा नहीं करवाया जा रहा है
मुख्य सब्जी मण्डी यार्ड के सामने निजी दुकानों में फल एवं सब्जी के थोब कारोबार करने वाले ब्यापारियों के सन्दर्भ में ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया कि कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर क मुख्य मण्डी परिसर की धरातल मजिल में 10 दुकाने तथा बहुउद्देशीय 'कम्पलैक्स में 4 दुकाने है विभिन्न आढतियों को फल एवं सब्जी के थोक कारोबार हेतु आवंटित की गई हैं
विभिन्न विकासनात्मक कार्यों के प्राकलनों का अनुमोदन करवाने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर द्वारा विभिन्न निर्माण / मुरम्मत कार्य को करवाने हेतु हि०प्र० विपणन बोर्ड की तकनिकी शाखा के कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा अनुमानित प्राक्लन बनवाये गये है
कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर हेतु वाहन खरीदने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि समिति की गत बैठक दिनांक

14.06.2024 के' मद सं0 22 (ग) में कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर द्वारा जिला बिलासपुर में हि०प्र० कृषि एवं औधानिकीय उपज विपणन विकास एवं विनियमन विधेयक-2005 को सुचारू रूप से लागू करने हेतु सरकारी गाडी खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया था मुख्य सब्जी मण्डी यार्ड के सामने निजी दुकानों में फल एवं सब्जी के थोक कारोबार करने वाले ब्यापारियों के सन्दर्भ में ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया कि कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर की मुख्य मण्डी परिसर की धरातल मजिल में 10 दुकाने तथा बहुउद्देशीय 'कम्पलैक्स में 4 दुकाने है जो विभिन्न आढ़तियों को फल एवं सब्जी के थोक कारोबार हेतु आवंटित की गई हैं
कृषि उपज मण्डी समिति के मुख्य मण्डी परिसर के छत पर Grid Connected Solar Power Plant लगाने में व्यय होनी वाली राशि का अनुमोदन सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि श्री राजेश धर्माणी, माननीय नगर एवं ग्राम नियोजन एवं तकनीकी शिक्षा मन्त्री हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जिला बिलासपुर में चल रही प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक दिनांक 07.01.2025 के मद सं० 14 में सभी कार्यालयध्यक्षों को निर्देश दिए गए है

अनाज उप मण्डी मजारी की दो दुकानों / गोदामों को किराये पर देने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवायो गया कि कृषि उपज मण्डी समिति

बिलासपुर की अनाज उप मण्डी मजारी में अनाज की खरीद गत पिछले तीन बर्षों से न होने के कारण अनाज उप मण्डी बन्द हैं
मुख्य मण्डी यार्ड में विछाई जा रही नई सीवरेज लाईन के कारण क्षतिग्रस्त सडक की मुरम्मत हेतु लोक निर्माण विभाग से प्राप्त प्राक्लन की राशि का अनुमोदन करने बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर के मुख्य मण्डी परिसर की सब्जी मण्डी में नई सीवरेज लाईन डालने के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक के मुरम्मत कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग बिलासपुर, से मु0 3,59,381 /- रू0 की राशि का प्राक्लन प्राप्त हुआ था
श्री विजय कुमार बूथ नं0 04 से प्राप्त बूथ का किराया माफ करने के अनुरोध पत्र बारे ।

सचिव द्वारा सदन को अवगत करवाया गया कि कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर द्वारा मण्डी परिसर की छत पर बने बूथों में जिला प्रशासन के निदेशानुसार बस स्टैण्ड के रेहडी-फडी वालों को पुर्नस्थापित करके मासिक किराये पर आवंटित किया गया