*उपायुक्त ने पधर तहसील व टिक्कन उप-तहसील में राजस्व कार्यों की समीक्षा की*
*राजस्व मामलों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश*
*उच्च पाठशाला टिक्कन में छात्रों से किया संवाद*
*मंडी, 22 अप्रैल।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज द्रंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील कार्यालय पधर एवं चौहार घाटी में स्थित उप-तहसील टिक्कन का निरीक्षण किया। उन्होंने इन दोनों कार्यालयों में विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया और राजस्व अदालतों में चल रहे मामलों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपूर्व देवगन ने कहा कि राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे को प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर प्रदेशभर में इसके लिए राजस्व लोक अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में भी पिछले एक साल में राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों के निपटारे में गति आई है। उन्होंने तहसील पधर एवं उप-तहसील टिक्कन में कार्यों पर संतोष जताया और राजस्व अधिकारियों का आह्वान किया कि वे इसकी निरंतरता बनाए रखते हुए विभिन्न मामलों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व मामलों के निपटारे में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 28 फरवरी, 2025 से पहले के सभी मामलों का 15 दिन में निपटारा सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 से पहले के लंबित मामलों का भी अगले तीन माह में निपटान करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की ढिलाई सामने आने पर संबंधित अधिकारी अथवा कर्मचारी की जबावदेही सुनिश्चत करते हुए स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत करना होगा।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) पधर सुरजीत सिंह सहित राजस्व विभाग के सभी उच्चाधिकारी एवं पटवारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने चौहार घाटी की राजकीय उच्च पाठशाला टिक्कन का दौरा किया और छात्रों के साथ शिक्षा संबंधी संवाद भी किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से पठन-पाठन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उपायुक्त ने छात्रों का आह्वान किया कि वे जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें और उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने शिक्षकों का भी आह्वान किया कि वे छात्रों में अनुशासन की भावना जागृत करने एवं उनके चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान केंद्रित करें। साथ ही उन्हें नशे जैसी प्रवृत्तियों से दूर रहते हुए राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहने के लिए भी प्रेरित करें। इस अवसर पर पाठशाला के स्टाफ सदस्यों से उपायुक्त ने यहां प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की।