SHIMLA, 27.04.25-राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दीप प्रज्वलित करके उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने उत्सव समारोह के मंच से हरोली विधानसभा क्षेत्र की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक झलक को दर्शाती एक बहुरंगी स्मारिका का भी विमोचन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री का संबोधन
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय हरोली उत्सव सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव और जन-जागरूकता का संदेश देते हुए क्षेत्र में एक नए उत्साह का संचार किया है। आगामी दो दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियाँ, और सामाजिक विषयों पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उप उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का हरोली उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।
वर्तमान में हरोली पूरे भारत में एक विकास के मॉडल के रूप में उभरा है। हरोली की धरा पर हर क्षेत्र में विकास की अलग गाथा लिखी गई है। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित प्रत्येक क्षेत्र में हरोली अग्रणी बनके उभरा है। शिक्षा के क्षेत्र में हरोली ने बहुत बडे़ आयोम स्थापित किए हैं यहां ट्रिपल आईटी जैसे बडे़ शिक्षा संस्थान, तीन डिग्री कॉलेज, नर्सिंग और लॉ कॉलेज के साथ-साथ दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। इन शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करके हरोली के बच्चें बड़े बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में उच्चें पदों पर सेवाएं देकर हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंन कहा कि हरोली की जनता की सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिषाशी अभियंता कार्यालय खोले गए हैं जिससे हरोली की जनता को इसकी सुविधा घरद्वार पर मिल रही है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हरोली विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रूपये पेयजल और सिंचाई की विभिन्न स्कीमों पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और पंजाबी गायन सहित एलइडी लांगमैन, रोबोट ट्रांसफार्मर, अंर्तराष्ट्रीय महिला ड्रम बैंड आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।
-