चण्डीगढ़, 30.04.25- : श्री हरि सिमरन सेवा समिति, चंडीगढ़ ने केदारनाथ लंगर कमेटी, जालंधर को राशन 1 क्विंटल चावल, 1 क्विंटल आटा, 25 किलो मिल्क पाउडर, 30 किलो अरहर दाल, 60 किलो मैकरॉनी, 25 किलो आचार, 50 किलो गुड, हल्दी, मिर्च, नमक आदि सामान का दान दिया। लंगर कमेटी द्वारा सातवीं बार केदारनाथ धाम में लंगर लगाया जा रहा है जिसमें श्री हरि सिमरन सेवा समिति मेंबर्स भी सेवा करवाने जाएंगे। समिति की प्रधान कांति देवी ने कहा कि समिति के मेंबर्स 02 मई से 08 मई तक केदारनाथ धाम में जालंधर की टीम मेंबर के साथ लंगर में सेवा करने जाएंगे जहां सभी श्रद्धालु यात्रियों के लिए सुबह की चाय-नाश्ते से लेकर रात्रि के भोजन की व्यवस्था लंगर कमेटी द्वारा की जाएगी। समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी ने बताया कि बद्री-केदार लंगर कमेटी को उत्तराखंड प्रशासन द्वारा लंगर के लिए परमिशन मिल गई है और 30 अप्रैल से 02 जून तक विशाल भंडारा श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग गबनी पुल, कुकरोनी (फटा से 02 किलोमीटर) में कमेटी द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर समिति के मेंबर्स पूनम कोठारी, कांति देवी, मोहन, देवी दत्त, राज रानी, नैंसी गुप्ता, अनुप्रिया, धीरज, रोहन, दीप्ति, देवकी, अर्णव, कीर्ति आदि भी मौजूद रहे। .