चण्डीगढ़,08.09.17- गाँव दडुआ की मुख्य सड़क के खस्ता हालत की समस्या को लेकर चण्डीगढ़ विकास महामंच के पदधिकारी प्रधान सुनील कुमार गुप्ता, अमित गर्ग, भुषण श़र्मा, अमोद गुप्ता, रमेश़ अग्रवाल, सतपाल गोयल आदि ने मुख्य अभियंता मुकेश़ आनंद से मुलाकात की और उनसे इस सड़क के काफी खस्ताहाल में होने की वजह से स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग की। ये सड़क इस गाँव को मक्खनमाजरा, हल्लोमाजरा, मौलीजागरां,बलटाना एवं पंचकूला आदि महत्वपूर्ण जगहों से जोड़ती हैं जिससे क्षेत्र के हज़ारों लोग लाभन्विन्त होते हैं।
इस पर तुरंत एक्श़न लेते हए मुकेश आनंद ने पूरी टीम एसडीओ से लेकर जेई तक सब को गाँव दडुआ की इस सड़क का जायजा लेने के लिए भेजते हुए निर्देश दिए कि इस सड़क को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए।अधिकारी महोदय की इस सक्रियता की बदौलत सम्बंधित एसडीओ व जेई आदि मौके पर पहुंचे और स्थिति को परखा। सुनील कुमार गुप्ता ने इसके लिए मुकेश आनंद का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब स्थानीय निवासियों को इस समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद बनी है।