Chandigarh,27.07.19-प्राचीन कला केन्द्र के प्रागंण में आज एक खूबसूरत शाम का आगाज हुआ जिसमें अमेरिका से आए शास्त्रीय गायक पंडित सुमन घोष द्वारा संगीत की खूबसूरत शाम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन एम.एल.कौसर सभागार में सायं 6:30 बजे किया गया ।
इस कार्यक्रम में अमेरिका से आए पंडित सुमन घोष मेवाती घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक हैं । इन्होंने अपनी गायकी का जादू भारत ही नहीं विदेशों में भी बिखेरा है । इन्हें भारत के राष्ट्पति डाॅ.अब्दुल कलाम के सामने प्रस्तुति पेश करने का भी गौरव प्राप्त है ।
पंडित सुमन घोष ने कार्यक्रम की शुरूआत राग मधुवंती से की । जिसमें विलम्बित बंदिश ‘‘मेहमानन से क्या लड़िए’’ पेश करके खूबसूरत शुरूआत की । इसके पश्चात द्रुत लय में निबद्ध श्लोक ‘‘कस्तूरी तिलकम्’’ पेश करके माहौल को और भी खूबसूरत बना दिया । उपरांत राग कलावंती में तराना पेश किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम का समापन एक सुंदर भजन ‘‘गोबिंदम गोकुलानंदम’’ से किया गया ।
इनके साथ मंच पर तबले पर प्रसिद्ध तबला वादक विनोद लेले और हारमोनियम पर पैरोमिता मुखर्जी ने बखूबी संगत की ।
कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को पुष्प,मोमेंटो से सम्मानित किया गया ।