Chandigarh Beopar Mandal condemns the incident in Nankana Sahib
Chandigarh,04.01.2020-Kamaljit Singh Panchhi, President Chandigarh Traders Association sector-17 & Gen.Secy Chandigarh Beopar Mandal condemns the incident in Nankana Sahib where Muslim crowd attacked Sikh brothers’ houses and publicly announced that they will not let Sikhs stay in Nankana Sahib and also change the name to Gulam-e-Mustafa city.
He appeals to Government of India to take strict action and talk to Government of Pakistan about the security & safety of Sikhs living in Pakistan.
Kamaljit Singh Panchhi
=====================================
ननकाना साहिब पर पाकिस्तान की नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : युवा दल
चंडीगढ़: पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हमले की चंडीगढ़ युवा दल के सदस्यों व प्रधान विनायक बंगीआ ने कड़ी निंदा की सयोजक सुनील यादव ने कहा कि ये हमला ननकाना साहिब के साथ सीधा सिख कोम पर हमला हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ननकाना साहिब सिखों का मक्का मदीना हैं ऐसी घटिया हरकत करके पाकिस्तान ने अपनी घटिया हरकत का उदाहरण दे दिया है जिसे युवा कभी बर्दाश नहीं कर सकते। जिन लोगों ने ऐसी नीच हरकत की है उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए । ननकाना साहिब सिखों के दिल में सदा रहता है सिख ही जानते हैं। सिख हर दिन अरदास में ननकाना साहिब व अपने गुरु को याद करते हैं ओर सभी का भला मांगते हैं। प्रधान विनायक बंगीआ ने कहा कि ऐसे नापाक लोगों पर जल्दी कारवाई करके कड़ी सजा दे ताकि दुबारा ऐसी हरकत करने की भी ना सोचे ।