हिसार, 15.10.24-- पीजीएसडी स्कूल में बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा स्कूल के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग थे।बजरंग गर्ग ने प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ईमान देकर सम्मानित किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल की सभी संस्थाओं का सुंदरीकरण करवाया जा रहा है। स्कूल के बच्चे हर साल हरियाणा में अव्वल स्थान पर आते है। स्कूल में सामान्य फीस लेकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है। स्कूल में हर प्रकार की बच्चों के लिए मूलभूत सुविधा है। आने वाले नए सेशन में 800 ओर बच्चों को स्कूल में एडमिशन किया जाएगा। जिसके लिए नए कमरे व सभी कमरों का सुंदरीकरण किया गया है।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक ओमप्रकाश असीजा, महासचिव सुरेंद्र सिंगला, स्कूल प्रिंसिपल सितेंद्र कुमार गोयल, अकाउंटेंट गुलाब सिंह, जूनियर स्कूल की मुख्य अध्यापिका उषा गर्ग, अनीता गर्ग, दीपक कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया दिल्ली रोड मैनेजर कमल गोयल, ब्रांच मैनेजर राजेंद्र सिंह, लोन ब्रांच इंचार्ज अमित कुमार, एग्रीकल्चर लोन इंचार्ज राजीव सिंह, आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।