*कैंबिनेट मंत्री अनिल विज से ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम विभागों के अधिकारी बिना अपाईंटमेंट लिए दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक तक मिल सकते है- ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*

*अंबाला में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अधिकारी मिल सकते हैं, वे (कैबिनेट मंत्री अनिल विज) हर वक्त उपलब्ध रहते हैं - अनिल विज*

*अनिल विज अपनी सादगी और बेबाकी के लिए देश-प्रदेश में प्रसिद्ध, आमतौर पर रहते हैं वीआईपी कल्चर से दूर*

*ये (नगर निकाय) चुनाव मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के चेहरे पर लडे जाएंगें- विज*

*‘‘रोने वाले रोते रहेंगे, जितने वाले जीत गए’’ - विज*

*अमेरिका से सबक लेते हुए हिन्दूस्तान में गैर-कानूनी तरीके से घूम रहे लाखों-करोडों लोगों को भी इनके देशों का रास्ता दिखाना चाहिए - विज*

*‘‘चुनाव तो सारे साल होते रहते हैं तो क्या मोदी जी अपने धार्मिक अनुष्ठान सारा साल बंद रखें’’ - विज*


चण्डीगढ, 6 फरवरी- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज अपनी सादगी और बेबाकी के लिए देश-प्रदेश में जाने जाते है और आमतौर पर वीआईपी कल्चर से दूर रहते हैं। इसी कडी में उनके मातहत विभागों के अधिकारी बिना अपाईंटमेंट लिए रोजाना दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक और अंबाला में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते हैं, क्योंकि उन्होंने कहा कि वे हर वक्त उपलब्ध रहते हैं।

यह जानकारी आज उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दी।

मीडिया से वार्तालाप करते हुए श्री विज ने कहा कि ‘‘कुछ अधिकारी रोजाना अपाईंटमेंट मांगते थे, मैं तो उपलब्ध रहता हूं, जब भी आओ मुझसे मिल लो, इसलिए मैंने एक आफिस आर्डर जारी किया है कि दफतर में मैं दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक रहता हूं, तब अधिकारी मिल सकते है’’।

उन्होंने बताया कि ‘‘अंबाला में भी मैंने अधिकारियों को कह रखा है कि मैं किसी को भी अपाईंटमेंट नहीं देता हूं और सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मैं घर पर रहता हूं और मुझसे अधिकारी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे, मैंने आज तक किसी को भी अपाईंटमेंट नहीं दी है और यह अपाईंटमेंट मैंने न तो अंबाला में दी है और न ही दफतर में दी हैं। मैं हर वक्त उपलब्ध हूं’’।

उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्रम विभाग के प्रधान सचिव, एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक, डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक, यूएचबीवीएन और एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक, परिवहन आयुक्त, श्रम आयुक्त, राज्य परिवहन के निदेशक और ईएसआई के निदेशक को पत्र लिखा गया है।

*ये (नगर निकाय) चुनाव मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के चेहरे पर लडे जाएंगें- विज*

नगर निकायों के चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘अंबाला कैंट में नगर पालिका के चुनाव की घोषणा हो गई है। उन्होंने कहा कि ये (नगर निकाय) चुनाव मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के चेहरे पर लडे जाएंगें। उनके चेहरे पर दिल्ली का चुनाव लडा गया और उनके चेहरे पर महाराष्ट्र का चुनाव भी लडा गया तथा ये चुनाव भी उनके चेहरे पर लडे जाएंगे’’।

*‘‘रोने वाले रोते रहेंगे, जितने वाले जीत गए’’ - विज*

पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि संजय राउत ने कहा कि दिल्ली का चुनाव में भाजपा ने पैसे का खेल खेला, जिस पर जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘रोने वाले रोते रहेंगे, जितने वाले जीत गए’’। दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर अनिल विज ने कहा कि ‘‘वो पहले दिन से कह रहे हैं कि भाजपा जीतेगी। उन्होंने हरियाणा के एग्जिट पोल पर भी कहा था कि भाजपा जीतेगी, दिल्ली में भी यही होगा और भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है’’।

*अमेरिका से सबक लेते हुए हिन्दूस्तान में गैर-कानूनी तरीके से घूम रहे लाखों-करोडों लोगों को भी इनके देशों का रास्ता दिखाना चाहिए - विज*

पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ट्रंप उनके दोस्त है उन्हें ट्रंप से बात करनी चाहिए। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘यदि गैर-कानूनी तरीके से किसी भी देश में लोग जाएं तो उनको अपने देश से निकालने का पूरा-पूरा अधिकार है। मैं कहता हूं कि हिन्दूस्तान को भी अमेरिका के इस कार्य से सबक लेते हुए लाखों-करोडों लोग हिन्दूस्तान में गैर-कानूनी तरीके से घूम रहे हैं। इनको भी इनके देशों का रास्ता दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन्म कहीं लेते हैं ओर रोटियां हमारी खाते हैं’’।

*‘‘चुनाव तो सारे साल होते रहते हैं तो क्या मोदी जी अपने धार्मिक अनुष्ठान सारा साल बंद रखें’’ - विज*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ स्नान पर विपक्ष ने सवाल उठाए तो हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक्स कर तंज कसा और लिखा कि ‘‘चुनाव तो सारे साल होते रहते हैं तो क्या मोदी जी अपने धार्मिक अनुष्ठान सारा साल बंद रखें। राहुल गांधी जी की पार्टी का चुनाव निशान हाथ है तो क्या चुनाव वाले दिन आप (राहुल गांधी) अपने हाथ घर रख कर आते है ?

=========================================

शहीद स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें इसके लिए वह उनसे समय मांगेंगे, मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इसके लिए समय जरूर देंगे : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

शहीद स्मारक में निरीक्षण के बाद मंत्री अनिल विज बोले, “मैनें अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हालत में 10 मई तक शहीद स्मारक बनकर जनता को समर्पित हो जाना चाहिए”

मेमोरियल टॉवर की लिफ्ट शुरू नहीं होने पर मंत्री अनिल विज ने एक्सईएन इलेक्ट्रिकल को लगाई फटकार, बोले “दस दिन तक लिफ्ट नहीं चली तो ग्यारहवें दिन आप सस्पेंड होंगे”

म्यूजियम में निरीक्षण के बाद मंत्री विज बोल, “आज अंदर जाकर मैं यह भूल गया कि आज 2025 है क्योंकि अंदर सभी चीजें देखकर उन्हें सन् 1857 आजादी की लड़ाई के समय की अनुभूति हो रही है”

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में बन रहे शहीद स्मारक का निरीक्षण किया

अम्बाला/चंडीगढ़, 06 फरवरी-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में बन रहे शहीद स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगेंगे और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उन्हें इसके लिए समय जरूर देंगे।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हालत में 10 मई तक शहीद स्मारक बनकर जनता को समर्पित हो जाना चाहिए, इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी समय मांगेंगे और वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन के लिए उन्हें समय जरूर देंगे।

श्री विज आज जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल विज ने स्मारक के म्यूजियम में चल रहे कार्यों बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा। स्मारक में कलाकारों ने अपनी कला का कमाल करके बहुत ही शानदार एक्जीबिट बनाए हैं। शहीद स्मारक में आजादी की लड़ाई के एक-एक क्षण को दिखाया जाएगा और आज समारक के अंदर जाकर वह यह भी भूल गए की आज 2025 है क्योंकि अंदर जाकर सभी चीजें देखकर उन्हें उस समय की आजादी की लड़ाई के समय की अनुभूति हो रही थी।

उन्होंने कहा कि इस स्मारक में आजादी के अनसंग हीरोज के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी, इसमें यह भी दिखाया जाएगा कि “कैसे अंग्रेजों ने क्रूरता दिखाते हुए लोगों को पेड़ों और तोपों से बांध बांध कर मारा था”। स्मारक में जहां एक तरफ बहुत बड़ा कमल का फूल बनाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसमें एक शानदार झील का भी निर्माण किया गया है। मेमोरियल टॉवर में ऊपर नीचे आने-जाने के लिए दो बड़ी लिफ्ट लगाई गई है। इसके इलावा 2000 लोगों के लिए आडिटोरियम बनाया गया है। आजादी की लड़ाई के शहीदों की पूरी कहानी बयान करने के लिए देश के चर्चित और नामी डायरेक्टर से एक प्ले तैयार करवाया जा रहा है।

गौरतलब है 10 मई को ही सन् 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला अम्बाला छावनी से ही प्रारंभ हुई थी जिसकी याद में इस स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।

म्यूजियम में आर्ट वर्क का बारीकी से निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को आर्ट वर्क की प्रिंसिपल एसोसिएट रितिका व अन्य टीम ने प्रथम तल पर हरियाणा में लड़ी गई लड़ाइयों का विवरण दिया गया। विभिन्न संवादात्मक माध्यम से लड़ाइयों की कहानियों को समझाया गया।

गैलरी में पुतलों, भित्ति चित्रों और ऑडियो अनुभवों के माध्यम से 1857 के हरियाणा को प्रदर्शित किया गया है। भूमिगत सुरंग के दृश्य और अनुभव को फिर से बनाया गया है, जहाँ राव तुला राम ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अपनी हवेली में गोला-बारूद का कारखाना स्थापित किया था।

भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लड़ी गई लड़ाइयों को ग्राउंड फ्लोर पर कलाकृतियों और प्रतिष्ठानों जैसे कि मेरठ की जेल, दिल्ली में कश्मीरी गेट की प्रतिकृति, बिठूर घाट पर नाना साहब की घोषणा, झांसी किले में लड़ी गई लड़ाइयों आदि के बारे बताया गया।

श्री विज ने शून्य गैलरी का भी दौरा किया, जिसमें पेड़ों की स्थापना को दर्शाया गया है, जहां अंग्रेजों द्वारा अत्याचार किए गए थे और स्वतंत्रता सेनानियों को पेड़ से लटका दिया गया था। अंत में श्रद्धांजलि गैलरी दिखाई गई जहां आगंतुक एक संवादात्मक स्थापना के माध्यम से 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे।

मेमोरियल टॉवर की लिफ्ट शुरू नहीं होने पर मंत्री अनिल विज ने एक्सईएन को लगाई फटकार, बोले “दस दिन तक लिफ्ट नहीं चली तो ग्यारहवें दिन आप सस्पेंड होंगे”

शहीद स्मारक में निरीक्षण के दौरान मेमोरियल टॉवर की दोनों लिफ्ट अब तक चालू नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज खासे नाराज हुए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन नवीन राठी को फटकार लगाते कहा कि “दस दिन तक लिफ्ट नहीं चली तो ग्यारहवें दिन आप सस्पेंड होंगे”। उन्होंने कहा वह ग्यारहवें दिन आकर लिफ्ट में टावर के ऊपरी हिस्से तक जाएंगे।

कारीगरों की कलाकारी से प्रसन्न हुए मंत्री अनिल विज

परिवहन व ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने शहीदी स्मारक का अवलोकन करते हुए यहां पर आर्ट वर्क से सम्बन्धित जो कार्य किए जा रहे है उसका बारिकी से अवलोकन किया। स्मारक में आर्ट वर्क को देखकर मंत्री अनिल विज खासे प्रभावित हुए और उन्होंने कारीगरों की कलाकारी की खूब प्रशंसा की।

श्री विज ने कहा कि पूरा स्मारक 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित होगा जिसमें उस समय परिदृश्य को बखूबी प्रदर्शित किया जाएगा। स्मारक में 1857 के समय हरियाणा क दृश्य के अलावा मेरठ, यूपी, झांसी की रानी, तांत्या टोपे, गुजरात और महान क्रांतिकारियों द्वारा देश को आजाद करवाने के लिए जो कुर्बानी दी उसको दर्शाया जाएगा।

मेरठ से पहले अम्बाला छावनी में शुरू हुआ था स्वतंत्रता संग्राम : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आजादी की लड़ाई की पहली चिंगारी मेरठ से 10 घंटे पहले 10 मई को प्रात: 9 बजे अम्बाला छावनी से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि अनसंग हीरोज ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था, उन्हें कभी याद नहीं किया गया। इसलिए यहां पर शहीदी स्मारक बनाने का काम किया जा रहा है। सारे देश के लोग यहां पर आकर स्मारक को देखेंगे तथा युवा पीढ़ी के साथ-साथ हमारे बच्चों को भी आजादी की लड़ाई के इतिहास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां से मिल सकेगी कि किस प्रकार अंग्रेजी हुकूमत ने पेड़ों से बांधकर हमारे सैनिकों को बर्बरता से पीटा, तोपों के आगे बांधकर भी उन्हें मारा गया।

झील व ओपन थियेटर होगा, हेलीपैड की भी व्यवस्था : कैबिनेट मंत्री अनिल विज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहीद स्मारक में सुंदर झील बनाई गई है। लगभग 2000 लोगों के बैठने के लिए यहां पर ऑडिटोरियम की व्यवस्था है। रोजाना यहां पर लाइट एंड साउंड का कार्यक्रम होगा जिसमें बेहतरीन डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।

यह लोग मौजूद रहे

निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता मोहित कौशिक, रवि बुद्धिराजा, हर्ष बिंद्रा, प्रमोद लक्की, श्याम सुंदर अरोडा, दीपक भसीन, अनुज यादव एवं अन्य मौजूद रहे।