वेलेंटाइन दिवस के बजाए राधा-कृष्ण दिवस पर करें अपने प्रेम का इजहार, राधा-कृष्ण का प्रेम शास्वत प्रेम है : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
राधा-कृष्ण प्रेम में यदि आप विश्वास करेंगे तो उसका अलौलिक उपहार आपको सारे वर्ष मिलेगा : ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज
वेलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक जबकि राधा-कृष्ण प्रेम हमारी सभ्यता का आलोकिक प्रेम माना गया
अम्बाला/चंडीगढ़, 08 फरवरी –हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने लोगों से वैलेंटाइन डे के बजाय राधा-कृष्ण दिवस पर अपने प्रेम का इजहार करने का आग्रह किया।
श्री विज ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि "यदि आपके पास प्रेम है और आप इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह वैलेंटाइन डे पर नहीं बल्कि "राधा कृष्ण" दिवस पर होना चाहिए, उनका शाश्वत प्रेम पूरे वर्ष उपहार के रूप में स्वर्गीय आशीर्वाद देता है।"
इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक्स पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने कहा राधा-कृष्ण का प्रेम शास्वत प्रेम है, यदि आप उसमें विश्वास करेंगे तो उसका अलौलिक उपहार सारे वर्ष मिलेगा। उन्होंने कहा ‘‘आपके मन में प्यार है और आप इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह वैलेंटाइन डे पर नहीं होना चाहिए, बल्कि यह ‘राधा कृष्ण’ दिन होना चाहिए, वह शाश्वत प्रेम है उस पर विश्वास करते हो तो उसका अलौकिक उपहार सारे वर्ष मिलेगा’’।
उन्होंने कहा कि कई लोग नहीं जानते कि वेलेंटाइन कौन है जबकि राधा-कृष्ण रोम-रोम में समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि “मैं कहने की कोशिश कर रहा हूं कि अगर प्यार कर इजहार करना है तो इजहार करने का दिन वह राधा- कृष्ण का दिन है और उससे पवित्र, अलौकिक प्यार का और कोई दिन नहीं हो सकता’’। उस दिन यदि प्यार का इजहार करोगे तो उनकी अनुकंपा का उपहार सारे वर्ष आप पर कृपा बरसाएगा।
पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक वेलेंटाइन डे, राधा-कृष्ण प्रेम हमारी श्रद्धा एवं परंपरा
गौरतलब है कि वेलेंटाइन डे पश्चिमी रोम सभ्यता का प्रतीक है जोकि संत वैलेंटाइन की याद में वेलेंटाइन डे जाता है जिन्होंने प्रेम व विवाह के समर्थन में आवाज उठाई थी और उन्हें उस समय सम्राट क्लॉडियस ने 14 फरवरी मृत्युदंड दिया था। मगर हमारी भारतीय सभ्यता इससे पुरानी है जिसमें राधा-कृष्ण प्रेम को अलौकिक, श्रद्धा, निस्वार्थ एवं शुद्ध भावना के तौर प्रेम माना गया है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लोगों को हमारी परंपरा अनुसार इसे मनाने का अनुरोध लोगों से किया है ताकि इसका आलोकिक उपहार हमें प्राप्त हो।
======================================
दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज बोले, “यह मोदी जी की जीत है, मोदी जी को जय श्री राम”
आम आदमी पार्टी की हार के बाद झूठ फरेब व मुफ़्तवादी राजनीति की सफाई हो गई है : मंत्री अनिल विज
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जीत पर पार्टी कार्यालय के समक्ष मनाया जश्न
अम्बाला/चंडीगढ़, 08 फरवरी।हरियाणा के ऊर्जा, श्रम व परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की खुशी जाहिर की और इसे मोदी का जलवा बताया। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी की हार के बाद झूठ फरेब व मुफ़्तवादी राजनीति की सफाई हो गई है। मंत्री अनिल विज ने कहा “यह मोदी जी की जीत है, मोदी जी को जय श्री राम”।
दिल्ली में भाजपा सरकार बन रही है और मोदी जी का जलवा सर चढ़ कर बोल रहा है, आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की हार के बाद मुफ्तवादी राजनीति का अंत हो रहा है। देश में साफ-सुथरी राजनीति हो रही है। दिल्ली चुनाव के आ रहे नतीजों में कांग्रेस बुरी तरह पिछड़ रही है और खाता भी खुलता नहीं दिख रहा जिस पर अनिल विज ने कहा दिल्ली के लोगों ने बहुत अच्छा फैंसला दिया है कांग्रेस अब इस देश में जीरो है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जीत पर फोड़े पटाखे
वहीं, दिल्ली चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकलसन रोड पर पार्टी कार्यालय के समक्ष जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और ढोल की थाप पर वह जमकर थिरके। इस दौरान लड्डू भी बांटे। मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी पहुंचे जिनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
“अनिल विज के रहते बिजली कर्मचारियों को कोई कैसे हमला कर जाए, कर्मचारियों को अनिल विज की प्रोटेक्शन है”
हरियाणा के नारनौल में बिजली कर्मचारियों पर हुए हमले पर बिजली मंत्री अनिल विज ने सख्ती दिखाई है। मंत्री अनिल विज ने कहा मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा “मेरे रहते अनिल विज के कर्मचारियों को कोई कैसे कोई हमला कर जाए। कर्मचारियों को अनिल विज को प्रोटेक्शन है उन पर कोई हमला नही कर सकता।“
===========================================
निकाय चुनाव में हम इतनी मेहनत करेंगे कि नगर परिषद में अपना चेयरमैन तथा 32 पार्षद भेज सकें : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज
निकाय चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है जोकि आम जनता से जुड़े हैं, हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे : कैबिनेट मंत्री अनिल विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के उपरांत निकाय चुनाव के लिए भाजपा नेता संजीव सोनी बब्बू की अध्यक्षता में आवेदन समिति गठित की
अम्बाला/चंडीगढ़, 08 फरवरी।हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि चुनाव रणभेरी फिर से बजी है और हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा हुई है। अम्बाला सदर नगर परिषद का चुनाव भी होगा, “इस चुनावों में हम इतनी मेहनत करेंगे कि सभी वार्ड से जीते और नगर परिषद में अपना चेयरमैन तथा 32 पार्षद भेज सकें”।
श्री विज आज भारतीय जनता पार्टी अम्बाला छावनी के पार्टी कार्यालय में निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि निकाय चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है जोकि आम जनता से जुड़े हैं। उन्होंने कहा यदि उनका बस चलता तो वह निकाय चुनावों में जो अंतर पड़ा है वह पड़ने न देते और चुनाव कराकर उन्हें काम करने वाले 32 हाथ और मिल जाते। उन्होंने कहा शहर में एक विधायक सभी कार्यों की देखरेख नहीं कर सकता और उसका साथ देने के लिए पार्षदों की आवश्यकता होती है।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने अभी चेयरमैन और पार्षद पद के प्रत्याशियों को तय करना है। इसके लिए चयन प्रक्रिया प्रारंभ करनी है। मंत्री अनिल विज ने पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करने के उपरांत भाजपा नेता संजीव सोनी बब्बू की अध्यक्षता में आवेदन समिति बनाई जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता ओम सहगल, सोम चोपड़ा, जसबीर सिंह जस्सी, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा के अलावा भाजपा अम्बाला छावनी के चारों मंडल प्रधान, पूर्व प्रधान तथा महासचिवों को शामिल किया गया।
श्री विज ने कहा कि चेयरमैन और पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता आवेदन समिति के अध्यक्ष संजीव सोनी बब्बू को अपने आवेदन जमा कराए ताकि नामों की छंटाई के बाद उन्हें आगे हाईकमान को भेजा जा सके।
बैठक के दौरान भाजपा नेता ओम सहगल, सोम चोपड़ा, जसबीर जस्सी, राजीव गुप्ता, बिजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा के अलावा कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
दो मिनट का मौन रख दिवंगत भाजपा नेता सुरजीत सिंह शाहपुर को श्रद्धांजलि अर्पित की
कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में हुई बैठक से पहले वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार सुरजीत सिंह शाहपुर के निधन पर शोक जताया गया। इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
===================================
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने मोची मंडी में घर में लगी आग का जायजा लिया
अम्बाला/चंडीगढ़, 08 फरवरी।हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज दोपहर अम्बाला छावनी मोची मंडी में घर में लगी आगजनी घटना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मकान मालिकों से बातचीत की और उनका ढांढस बंधाया।
मोची मंडी में बंद मकान में आज दोपहर आग लग गई थी जिस कारण घर में पड़ा सामान आदि जल गया। घटना की जानकारी मिलने ही मंत्री अनिल विज ने मौके पर पहुंचे और मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस से राहत कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मकान मालिक से बातचीत की। मकान मालिक व अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर नशा करने वाले लोग अक्सर घूमते है जिसपर मंत्री विज ने मौके पर मौजूद पुलिस को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील नदरिया सहित अन्य मौजूद रहे।