चंडीगढ़, 25 नवंबर। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का शोषण कर कमजोर करने का काम कर रही है। बीजेपी सरकार लगातार यह सिद्ध कर रही है कि वो पूर्णत: किसान विरोधी सरकार है। सरकार ने नरमा खरीद के लिए सीसीआई को जिम्मा सौंपा है लेकिन उसके बावजूद भी किसान नरमा की फसल बेचने के लिए धक्के खा रहा है और अपनी फसल को एमएसपी से 1000 से 1100 रूपए तक कम दामों पर निजी व्यापारियों को बेचने पर मजबूर है। मंडियों में किसानों की कोई सुनवाई नहीं है। किसान चौतरफा मार से बेहद परेशान है। जहां बारिश व सुंडी के प्रकोप के चलते किसानों की नरमा की फसल की पैदावार बहुत कम हुई है वहीं अब सरकार द्वारा खरीद न करने के कारण आर्थिक नुकसान भी झेल रहा है। या तो सरकार किसानों की नरमा की सारी फसल को एमएसपी पर स्वयं खरीदे नहीं तो जिन किसानों की फसल को जो निजी व्यापारी कम दामों पर खरीद रहे हैं उनको भावांतर भरपाई योजना के तहत उनके नुकसान की भरपाई करे। बीजेपी सरकार किसानों के प्रति कितनी बेरूखी है उसका उदाहरण है कि अभी तक किसानों के खेतों में खड़े पानी की निकासी के लिए कोई काम नहीं किया है। बीजेपी सरकार ने अभी तक जलभराव के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया है। उपर से किसानों के ट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण कराने पर 10 गुना शुल्क बढ़ा कर एक तुगलकी फरमान और जारी कर दिया है। ऐसा करके बीजेपी सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। सरकार किसानों की नरमा की पूरी फसल को एमएसपी पर खरीदे और जलभराव के कारण बर्बाद हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द दे।
\