NARNOD-23.11.25-दुष्यंत चौटाला मंगलवार को नारनौद हल्के के आधा दर्जन से अधिक गांव राखी शाहपुर , मिलकपुर गैबी नगर, नाडा, कोंथकला, नगुरा, डोहला, बधाना, घोघडिया, बड़ौदा, खटकड़ में लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को लेकर जनसभा कर ग्रामवासियों को जुलाना रैली का निमंत्रण दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की जनता सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान हैं। आए दिन सरकार नए नए फरमान जारी कर किसानों व्यापारियों व आमजन का मानसिक शोषण कर रही है। किसान के ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन फीस में १० गुणा बढ़ोतरी कर दी है। पहले यह फीस १०८० रुपए थी, उसे बढ़ाकर १०४८५ कर दिया है। आज डीएपी लेने के लिए किसान को अपनी जमीन कि फर्द पोर्टल पर लगानी पड़ रही है। कई बार तो किसानों को प्रदर्शन करने पर लाठियां भी खानी पड़ती हैं। प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है। आए दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है। गांव व शहरों में आए दिन दिनदहाड़े गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है। इसके बावजूद सरकार मौन है। मुख्यमंत्री को प्रदेश की कोई फ़िक्र नहीं है। लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा किया गया है। आए दिन कभी आधार कार्ड से फोटो हटाने की बात हो या सालाना आय प्रमाण पत्र हो या केवाईसी हो, न जाने कौन कौन से बदलाव की बात कर आमजन को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। कांग्रेस विपक्षी पार्टी होने के बावजूद भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सार्वजनिक मंचों पर आपस में लड़ते हैं। केवल जजपा ही आज प्रदेश के अंदर हर मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है। उन्होंने कहा कि नारनौंद हल्के से हजारों की संख्या में लोग स्थापना दिवस समारोह में शामिल होकर इस तानाशाही सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगी। कार्यकताओं की बदौलत २०२९ में जेजेपी की सरकार बनेगी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित बूरा, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव धर्मबीर सिहाग, ईश्वर सिंघवा, ओमप्रकाश खरबला, रामकुमार भट्ट, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, योगेश गौतम, हर्ष पेटवाड़, अमरजीत मलिक, सुभाष बेरवाल, कुलदीप नम्बरदार, शीलू दलाल, रामेश्वर सरपंच, मनजीत कापड़ो, राजू सिसाय, सज्जन कालीरामन सहित अन्य उपस्थित थे।