डीसी राहुल कुमार ने ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक का किया विमोचन, जिला बिलासपुर की सभी लाइब्रेरियों में सिविलस्टैप करेगा निःशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध

बिलासपुर 25 नवंबर 2025-जिला बिलासपुर के उपायुक्त राहुल कुमार ने सिविलस्टैप पब्लिकेशन एवं कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार की गई ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक का विधिवत विमोचन किया। यह पुस्तक हिमाचल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज तथा हिमाचल एलाइड सर्विसेज की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री पर आधारित है।

इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने सिविलस्टैप के एमडी विनय जोशी और विशाल ठाकुर से बात
आग्रह किया कि जिला बिलासपुर की सभी लाइब्रेरियों में ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक सहित करंट अफेयर्स की मैगजींस हर महीने निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री सुलभ हो सके।

उपायुक्त ने सिविलस्टैप के एमडी विनय जोशी और विशाल ठाकुर से जिला बिलासपुर में एक विशेष कार्यशाला आयोजित करने का भी अनुरोध किया, जिसमें जिले के विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज, हिमाचल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज तथा हिमाचल एलाइड सर्विसेज की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल से युवाओं में प्रेरणा बढ़ेगी और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए बेहतर दिशा मिलेगी।

विमोचन के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार ने स्वयं ‘हिमाचल दर्शन’ पुस्तक एवं करंट अफेयर्स मैगजींस की सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने विषयवस्तु को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि यह अध्ययन सामग्री प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी।

================================================

जल तरंग–जोश महोत्सव में रेडक्रॉस मेला रहा मुख्य आकर्षण, डीसी बोले सामाजिक सहभागिता और जनसेवा का दिखा अनोखा संगम

जिला बिलासपुर में आयोजित जल तरंग–जोश महोत्सव 2025 का समापन हो चुका है। महोत्सव के दौरान लगाए गए रेडक्रॉस मेले ने इस पूरे आयोजन को नई ऊर्जा, व्यापक जनसहभागिता और विशिष्ट पहचान प्रदान की। महोत्सव के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी जानकारी में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि जल तरंग–जोश महोत्सव की सफलता में रेडक्रॉस मेले की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

रेडक्रॉस मेले का उद्देश्य मानव सेवा, स्वास्थ्य सुरक्षा, जनजागरूकता और संवेदनशील वर्गों के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुँचाना था। जनसेवा, स्वास्थ्य शिविरों, रक्तदान, मनोरंजन और प्रदर्शनियों का यह अनूठा संगम महोत्सव का मुख्य केंद्र बना रहा।

जिले के सभी विभागों द्वारा स्थापित ज्ञानवर्धक और जनहितकारी प्रदर्शनी स्टॉल मेले की विशेष आकर्षण का कारण रहे। इन स्टॉल्स ने बिलासपुर में विकसित हो रहे सुशासन, सेवाभाव और जागरूकता की तस्वीर को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
स्वास्थ्य एवं जनसेवा गतिविधियों के अंतर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यांग व्यक्तियों हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया तथा अलिमको, मोहाली के सहयोग से सहायक उपकरणों का असेसमेंट कैंप भी संचालित किया गया। रेडक्रॉस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर ने भी लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित किया और मानव सेवा की भावना को नई ऊँचाई प्रदान की।

मेले में वृद्धजनों की रिले रेस, मटका फोड़, म्यूजिकल चेयर, बच्चों के लिए हेल्दी बेबी शो तथा दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के फैशन शो जैसी गतिविधियों ने पूरे माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखा और प्रतिभागियों के आत्मविश्वास तथा ऊर्जा का सशक्त प्रदर्शन किया।

जिला की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं—सामर्थ्य हमारी पहचान, नया सवेरा, वरिष्ठ नागरिक सभा, पेंशनर्स एसोसिएशन, अर्धनारीश्वर संस्थान, अपना घर वृद्धाश्रम घाघस, दिव्यांग कल्याण संघ और मुकांबिका स्पेशल चिल्ड्रेन स्कूल बरमाणा—की सक्रिय भागीदारी ने मेले को और प्रभावी बनाया।

नशा-मुक्त बिलासपुर के संदेश को आगे बढ़ाते हुए फिटनेस को भी विशेष स्थान दिया गया। वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें दो युवा माताओं द्वारा 145 किलोग्राम भार उठाने का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। 23 नवम्बर को हुए बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन में 6 युवाओं ने अपनी फिटनेस क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, जिन्हें मुख्य अतिथि आर. एस. बाली, उपाध्यक्ष, पर्यटन निगम, हिमाचल प्रदेश ने सम्मानित किया।

जिले के 75 सरकारी एवं निजी स्कूलों, आईटीआई बरठी, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर, नर्सिंग संस्थान कोल वैली, गुरुकुल तथा जीवन ज्योति की जूनियर/यूथ रेडक्रॉस इकाइयों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। जीवन ज्योति नर्सिंग संस्थान ने स्वास्थ्य जांच शिविर में सेवा प्रदान की, जबकि अनेक शिक्षण संस्थानों ने “डोनेशन फॉर ह्यूमैनिटी” के तहत रेडक्रॉस के लिए दान राशि एकत्रित कर मानवता का उत्कृष्ट परिचय दिया।

टोबा, मैथी, कुठेडा, अमरपुर, औहार, बडगांव, बड्डू दधोग, बाघेर, बाला, बल्ह चुरानी, बलग का घाट, बलोह, बरमाणा (रम्बाग), डीएवी बरमाणा, बिलासपुर, घुमारवीं, हिम सर्वोदय घुमारवीं, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं, आर्यन पब्लिक स्कूल बिलासपुर, बीपीएस स्कूल बिलासपुर, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बिलासपुर सहित विभिन्न स्कूलों की सहभागिता ने मेले को और व्यापक बनाया। इसी क्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठियोग, जिला शिमला के 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर आयोजन की पहुँच को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया