7 दिसंबर को जुलाना से होगी हरियाणा में बदलाव की शुरुआत - दुष्यंत चौटाला
November 25, 2025 07:30 PM
चंडीगढ़, 25 नवंबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सात दिसंबर को जुलाना में होने वाला जेजेपी का स्थापना दिवस कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव लाने के लिए प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग जुलाना में एकत्रित होंगे। मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम हिसार और जींद जिले में जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जेजेपी स्थापना दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान है, क्योंकि आए दिन सरकार नए-नए फरमान जारी कर किसानों, व्यापारियों और आम लोगों का मानसिक शोषण कर रही है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान के ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन फीस में 10 गुणा बढ़ोतरी कर दी है, पहले यह फीस 1080 रुपए थी, उसे बढ़ाकर 10485 कर दिया है। इसी तरह आज डीएपी लेने के लिए किसान को अपनी जमीन की फर्द पोर्टल पर लगानी पड़ रही है और कई बार तो किसानों को प्रदर्शन करने पर लाठियां भी खानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंच गया है, आए दिन व्यापारियों से फिरौती मांगी जाती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव और शहरों में आए दिन दिनदहाड़े गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है, इसके बावजूद भी सरकार मौन है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रदेश की कोई चिंता नहीं है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के नाम पर प्रदेश की महिलाओं के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि आए दिन कभी आधार कार्ड से फोटो हटाने की बात हो या सालाना आय प्रमाण पत्र हो या केवाईसी हो, न जाने कौन-कौन से बदलाव की बात कर आमजन को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस विपक्षी पार्टी होने के बावजूद भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सार्वजनिक मंचों पर आपस में लड़ते घूम रहे है, उन्हें जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केवल जेजेपी ही आज प्रदेश के अंदर हर मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook