चण्डीगढ़,27.11.25 : श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी की 350 साल शहीदी मार्ग यात्रा के सीआरपीएफ कैम्प, हल्लोमाजरा में पहुँचने पर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सलामी दी गई। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ संजय टंडन भी उपस्थित हुए। विशाल कंडवाल, कमांडेंट, 5 सिग्नल बटालियन, डीआईजी, एनडब्ल्यूएस व कमांडेंट विक्रम सिंह, कमांडेंट, 51 बटालियन, गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष नतमस्तक हुए। उनके साथ सभी कैंपस के अधिकारियों, जवानों और उनके परिवारों ने भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब को माथा टेका एवं श्रद्धापूर्वक गुरबानी कीर्तन श्रवण किया।