सर्दी के मौसम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें अधिकारी
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने दिए निर्देश

हमीरपुर 27 नवंबर। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिला के सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सर्दी के मौसम के दौरान किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

सर्दी के मौसम के लिए जिला प्रशासन और डीडीएमए की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस सीजन के दौरान जिला में प्राकृतिक आपदा की आशंका कम रहती है, लेकिन कई बार आग लगने, पेड़ों के गिरने या अन्य दुर्घटनाओं तथा बहुत ज्यादा धुंध एवं कोहरा पड़ने से आपात परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी परिथितियों के लिए पहले से ही पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। अग्निशमन, होमगार्ड्स, पुलिस, आपदा मित्रों और अन्य वॉलंटियरों की टीमे किसी भी तरह की आपात परिस्थिति के लिए हर समय तैयार रहनी चाहिए।
उपायुक्त ने बिजली, सड़क, पेयजल, मोबाइल नेटवर्क और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों, भवनों और सड़कों के आस-पास खतरनाक पेड़ों को तुरंत हटाया जाना चाहिए।

सरकारी कार्यालयों और अन्य भवनों मंे अग्निशमन उपकरणों की स्थिति एवं इनसे संबंधित अन्य प्रबंधों की नियमित रूप से समीक्षा होनी चाहिए। कार्यालयों में हीटर और अन्य विद्युत उपकरणों का उपयोग भी सुरक्षित ढंग से करें। लोगों को अपने मकानों एवं अन्य परिसंपत्तियों का बीमा करवाने के लिए भी प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की आपदा में अगर कोई नुक्सान होता है तो उसकी भरपाई की जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि कड़ाके की ठंड में बस स्टैंडों और अन्य मुख्य सार्वजनिक स्थलों में शहरी निकाय या संबंधित ग्राम पंचायत अलाव जलाने की व्यवस्था भी कर सकती है। बेसहारा लोगों को रैन बसेरों या अन्य भवनों मंे शरण दी जा सकती है। बेसहारा पशुओं को गौसदन में भेजा जाना चाहिए।
अमरजीत सिंह ने कहा कि डीडीएमए की ओर से समय-समय पर जारी होने वाले मौसम संबंधी अलर्ट एवं चेतावनी के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने चाहिए। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता, खाद्यान्नों एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता और अन्य प्रबंधों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि हर नुक्सान की त्वरित रिपोर्टिंग होनी चाहिए तथा इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड होनी चाहिए। मरम्मत एवं अन्य कार्यों के प्रस्ताव भी तुरंत अपलोड किए जाने चाहिए।

बैठक में अन्य प्रबंधों को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई। इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने सभी प्रबंधों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। एएसपी राजेश कुमार, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

===========================================

‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान में आयोजित की एथलेटिक्स स्पर्धाएं
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने किया शुभारंभ, लगभग 13 स्कूलों के एथलीटों ने लिया भाग

हमीरपुर 27 नवंबर। नशे की समस्या के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा आरंभ किए गए विशेष अभियान - ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ के तहत वीरवार को दोसड़का के पुलिस मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हमीरपुर शहर एवं इसके आस-पास के लगभग 13 स्कूलों के 400 से अधिक एथलीटों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने एसपी भगत सिंह ठाकुर की उपस्थिति में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसपी, अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर को नशामुक्त बनाने के लिए एसपी भगत सिंह ठाकुर द्वारा आरंभ किए गए ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान के काफी अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अभियान में स्कूली बच्चों के जुड़ने से इसे एक जन आंदोलन का रूप मिलेगा।
प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला पुलिस की सराहना करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर की आम दिनचर्या में बच्चों की शारीरिक कसरत बहुत कम हो गई है। इससे बच्चों का शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास भी प्रभावित हो रहा है। यह बहुत ही चिंताजनक है। ऐसी परिस्थितियों में बच्चों को बंद कमरों से निकालकर खेल के मैदान में लाना बहुत जरूरी है। इस दिशा में जिला पुलिस ने एक बहुत ही सराहनीय पहल की है।
उपायुक्त ने कहा कि एसपी स्वयं एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने पुलिस मैदान का विस्तार करवाकर हमीरपुर शहर एवं इसके आस-पास के लोगों, विशेषकर बच्चों, युवाओं एवं खेलप्रेमियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। सभी खेलप्रेमियों और विशेषकर बच्चों को इस मैदान का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर ने उपायुक्त, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान की उपलब्धियों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एएसपी राजेश कुमार, डीएसपी नितिन चौहान, लालमन शर्मा, हरीश गुलेरिया और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=========================================

लोक कलाकारों ने दिया सड़क सुरक्षा जागरुकता का संदेश

नादौन 27 नवंबर। आम लोगों और विशेषकर, युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने एक विशेष अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के दौरान जिला हमीरपुर के सभी उपमंडलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कुल 13 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान लोक कलाकार गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करेंगे।
इसी अभियान के तहत वीरवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल में डीडीएम साई कालेज जलाड़ी के परिसर में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानियां बरतने का संदेश दिया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक राजेश कपिल, प्रधानाचार्य डॉ. ओम भारद्वाज, सहायक प्रोफेसर डॉ. मलकीयत सिंह राणा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इन्हीं लोक कलाकारों ने दोपहर बाद रैल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व में प्रस्तुत किए गए इन कार्यक्रमों के दौरान युवाओं से यातायात के नियमों के पालन के साथ-साथ नशे से दूर रहने की अपील भी की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर, समूह अनुदेशक वीरेंद्र कुमार, जीवन लाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।